जिला पंचायत अध्यक्ष ने सहकारिता मंत्री को सौंपा शिकायती पत्र,सहकारी समिति के अधिकारियों पर कार्यवाही की किया मांग

बाँदा उत्तर प्रदेश। जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल सहकारी समिति के अधिकारियों की मन -मानी एवं हठधर्मिता की सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर से भेंट कर इनके कारनामों की जांच कराकर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
कमासिन ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत सुनहुली में 4 दशक पूर्व सहकारी समिति का भवन बना हुआ था। समिति का संचालन होता रहा है और उर्वरक आदि का भंडारण होता रहा है। भवन जर्जर हो जाने पर सहकारी समिति ने बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पारित किया और सुनहुली ग्राम के काश्तकार ने भवन निर्माण के लिये जमीन भी दान में दे दी।
विभागीय अधिकारियों की मनमानी यह रही की समिति भवन का निर्माण सुनहली में न कराकर इसके लिये मिले सरकारी फंड से भवन का निर्माण ग्राम अंडौली में शुरू करा दिया, जबकि अंडौली में सहकारी समिति की कोई भूमि नही है, एक व्यक्ति के भूमिधरी जमीन में अवैधानिक तरीके से निर्माण कराया जा रहा है।
खास बात यह है की अंडौली में भवन निर्माण का कोई प्रस्ताव भी पारित नहीं हुआ। क्षेत्रीय किसानों के द्वारा इस अनियमतता का विरोध भी किया जा रहा है।
जिला पंचायत अध्यक्ष नें पत्र के माध्यम से बिंदुवार विस्तृत रूप से सहकारिता मंत्री को जानकारी दी और नियम विरुद्ध निर्माण करा रहे विभागीय अधिकारियों के विरुद्ध कारवाई किये जाने एवं सुनहली ग्राम में सहकारी समिति का भवन निर्माण कराने की मांग की है।
सहकारिता मंत्री नें मामले को गंभीरता लिया औऱ जिला पंचायत अध्यक्ष की मांग पर सहमति जताई है।

शिवविलाश शर्मा जिला संवाददाता बाँदा की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!