10 दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन

सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया, देवरिया के आरसेटी, सभागार में बकरी पालन के 10 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ तथा प्रशिक्षण उपरान्त मूल्यांकन में सभी प्रशिक्षणार्थियों ने प्रतिभाग किया ।
बडौदा यू०पी० बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख यादराम जी द्वारा समापन किया गया।प्रशिक्षणार्थियों द्वारा स्वागत गीत गाकर माननीय मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। यादराम जी ने प्रशिक्षणार्थियो को विस्तार से उनके कार्य व जिम्मेदारियों का बताते हुये स्वरोजगार के माध्यम से सफल उद्यमी बनने में हमारे बैंको की भूमिका को बताते हुये सभी प्रशिक्षणार्थियो को ऋण देने हेतु आश्वस्त किया तथा रूपये एक लाख साठ हजार तक के सभी प्रकार के कृषि ऋण पर बिना किसी प्रतिभूति के ऋण दिया जा रहा है, प्रशिक्षणार्थी निरूपा प्रजापति द्वारा बताया गया की रामलक्षन शाखा द्वारा रूपये साठ लाख का सैद्धान्तिक ऋण स्वीकृति बडौदा यू०पी० बैंक द्वारा प्रदान की जा चुकी है जिसे प्रमाणपत्र उपरान्त ऋण वितरण किया जायेगा। यादराम द्वारा सफल उद्यमी बनने के लिये अपने अनुभव को साझा करते हुये सभी को शुभकामनाये दी।
इस मौके पर निदेशक राकेश कुमार ने भी बकरी पालन को गरीबो की गाय की संज्ञा देते हुये एक बकरी प्रति वर्ष दो बार लगभग 2-4 बच्चो का जन्म देने के उपरान्त व्यवसाय को तीन से चार गुना कर देता है तथा बकरी का दूध एवं मटन का माँग बाजार में दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इस प्रशिक्षण उपरान्त उत्तीर्ण प्रशिक्षु अपने क्षेत्र में जाकर बकरी पालन करके स्वरोजगार कर स्वालम्बी बन सकेंगे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम की समाप्ति पर प्रशिक्षणार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना एवं शुभकामनाये देते हुये उनके प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के साथ विदाई की गयी। इस अवसर पर एफएलसीसी दीनानाथ प्रसाद, संकाय रत्नमाला मिश्रा, कार्यालय सहायक अरूण मणि त्रिपाठी एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!