थाना बैरिया जनपद बलिया पुलिस टीम द्वारा अन्तर्राज्यीय गिरोह के 04 नफर वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी हुई 01 अदद ट्रक , 01 अदद ईको वैन व 01 अदद मोटरसाइकिल सहित अवैध तमंचा मय कारतूस बरामद ।

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री एस. आनन्द के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी के सफल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बैरिया महोदय मो0 उस्मान व श्री धर्मवीर सिंह प्रभारी निरीक्षक बैरिया बलिया के कुशल नेतृत्व में थाना बैरिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता ।

दिनांक 05.07.2023 को प्रभारी निरीक्षक बैरिया श्री धर्मवीर सिंह व अपराध नि0 राजीव कुमार मय फोर्स के द्वारा देखभाल क्षेत्र व थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 376/2023 धारा 379 भा0द0वि0 व मु0अ0सं0 381/2023 धारा 379 भा0द0वि0 से संबंधित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व ट्रक की बरामदगी हेतु मु0अ0सं0 381/2023 धारा 379 भा0द0वि0 के घटनास्थल भोले नाथ फिलिंग स्टेशन टोला शिवन राय पर लगा सीसीटीवी कैमरा को देखा गया जिसमें सफेद रंग की ईको फोरव्हीलर गाड़ी पर सवार कुछ लोग ट्रक नम्बर UP 60 T 1646 को चुराकर बिहार प्रान्त की तरफ ले जा रहे है । व आसपास के लोगों से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि कुछ लोग अपाची गाड़ी से भी थे तथा उच्चाधिकारीगणों को सूचनार्थ करते हुए प्रभारी निरीक्षक बैरिया मय फोर्स व मुखबिर खास को साथ लेकर बाबू के भटकन थाना आन्दर जिला सिवान बिहार जा रहे थे कि मदेशिलापुर मोड़ बाबू के भटकन के पास एक सफेद रंग की ईको कार नम्बर WB 18 Y 9631 आती हुई दिखाई पड़ी । जिसको देखकर मुखबिर खास द्वारा बताया कि साहब यह वही गाड़ी है जिसकी तलाश में हम लोग बाबू के भटकन जा रहे थे । इस पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा उक्त गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया जिस पर गाड़ी में बैठे हुए दोनों व्यक्तियों द्वारा गाड़ी से उतर कर भागने का प्रयास किया गया जिसमें से 01 व्यक्ति को घेर कर पकड़ लिया गया दूसरा व्यक्ति भागने में सफल रहा । पकड़े गए व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम संतोष साह पुत्र राजपति साह निवासी बाबू के भटकन थाना आन्दर जिला सिवान बिहार बताया जिसकी जामातलाशी में 01 अदद तमंचा मय 03 जिंदा कारतूस बरामद हुआ तथा गाड़ी के अन्दर से गाड़ियों के लॉक तोड़ने सम्बन्धित औजार व चाभियों का 01 गुच्छा भी बरामद हुआ तथा भागे हुए व्यक्ति का नाम कमलेश शाह पुत्र राजपति शाह बताया ।

पूछताछ विवरण-
पकड़े गए व्यक्ति द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोगों का एक संगठित गिरोह है जिसमें मै संतोष साह 2. गोलू सिंह 3. वीरु यादव 4. चन्द्रभूषण सिंह 5. शशिरंजन तिवारी 6. चंदन यादव 7. कमलेश साह 8. दीपक 9. राजेश यादव शामिल है । हम लोग मिलकर अलग-अलग स्थानों से गाड़ियों की चोरी करते हैं तथा कूटरचित नम्बर प्लेट लगाकर बेच कर अपना जीवनयापन करते हैं। ये ईको वैन गाड़ी भी चोरी की है जिसे हम लोगों ने मिलकर थाना तरकुलवा जनपद देवरिया से चुराई थी तथा पिछले महिने की दिनांक 26/27.06.2023 की रात में दूबे छपरा थाना बैरिया से 01 ट्रक जिसका नम्बर UP 65 AT 2883 चोरी किए थे जिसे हम लोगों ने मुकेश सिंह निवासी पटना बिहार को 1.5 लाख रुपये में बेच दिया था तथा पैसे आपस में बाँट लिए थे, व दिनांक 03/04.07.2023 की रात को सिवान टोला बलिया पेट्रोल टंकी के पास से 01 ट्रक जिसका नम्बर UP 60 T 1646 चोरी करके लाए थे जिसे हम लोग आज बेचने हेतु लेकर जा रहे थे । व हमारे गिरोह के अन्य 07 लोग भी ट्रक को बेचने के लिए ले जा रहे है। तत्पश्चात पकड़े गए अभियुक्त संतोष साह द्वारा बताए गए स्थान बहदग्राम प्रतापपुर ईट भट्टा के पास से पुलिस टीम द्वारा घेरा बन्दी कर ट्रक बेचने जा रहे गिरोह के अन्य लोगो में से ट्रक पर सवार दो व्यक्तियों 1. चन्द्रभूषण सिंह पुत्र जितेन्द्र सिंह निवासी छित्तनपुर थाना असांव जिला सिवान बिहार 2. चंदन यादव पुत्र विजाधर यादव निवासी बलुआ मठिया थाना दरौली जिला सिवान बिहार को पकड़ लिया गया। तथा अपाची मोटरसाइकिल पर सवार 01 अन्य व्यक्ति शशिरंजन तिवारी पुत्र परमहंस तिवारी निवासी बेलऊ थाना दरौली जिला सिवान बिहार को भी पकड़ लिया गया तथा अन्य लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे ।
जमातलाशी में अभियुक्त चन्द्रभूषण सिंह के पास से 01 अदद तमंचा व 02 जिंदा कारतूस 315 बोर व 40200 रूपये नकद बरामद हुआ । तथा शशिरंजन तिवारी के पास से 01 अदद तमंचा व 02 जिंदा कारतूस 315 बोर एवं कुछ पैसा भी बरामद हुआ । तथा मौके से दिनांक 03/04.07.2023 को सिवान टोला से चोरी गए (जिसे कूट रचित नम्बर प्लेट लगाकर ले जा रहे 01 अदद ट्रक UP 60 T 1646) 12 टायरा व 01 अदद चोरी की अपाची मोटरसाइकिल भी बरामद हुई ।

अनावरित अभियोग-
1. मु0अ0सं0 381/2023 धारा 379 भादवि थाना बैरिया जनपद बलिया ।
2. मु0अ0सं0 376/2023 धारा 379 भादवि थाना बैरिया जनपद बलिया ।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 383/2023 धारा 41 सीआरपीसी धारा 379/411/413/420/468 भादवि व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बैरिया जनपद बलिया ।
2. मु0अ0सं0- 384/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बैरिया जनपद बलिया
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1. संतोष साह पुत्र राजपति साह निवासी बाबू के भटकन थाना आन्दर जिला सिवान बिहार
2. चन्द्रभूषण सिंह पुत्र जितेन्द्र सिंह निवासी छित्तनपुर थाना असांव जिला सिवान बिहार
3. शशिरंजन तिवारी पुत्र परमहंस तिवारी निवासी बेलऊ थाना दरौली जिला सिवान बिहार
4. चंदन यादव पुत्र विजाधर यादव निवासी बलुआ मठिया थाना दरौली जिला सिवान बिहार
फरार अभियुक्तों का विवरण-
1. भोलू सिंह पुत्र विजय सिंह निवासी मनिया थाना असावन जिला सिवान बिहार
2. बीरू यादव पुत्र अज्ञात निवासी पिपराईच थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर
3. कमलेश शाह पुत्र राजपति शाह निवासी बाबू के भटकन थाना आन्दर जिला सिवान बिहार
4. दीपक पुत्र अज्ञात निवासी कटवार थाना असाव जिला सिवान बिहार
5. राजेश यादव पुत्र अज्ञात शिवपुर थाना असांव जिला सिवान बिहार
बरामदगी-
1. 01 अदद ट्रक 12 टयरा
2. 01 अदद ईको वैन
3. 01 अदद अपाची मोटरसाईकिल
4. 03 अदद तमन्चा 315 बोर मय 07 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
5. 55000/- रुपये नकद बरामद ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री धर्मवीर सिंह थाना बैरिया जनपद बलिया ।
2. नि0अ0 राजीव कुमार थाना बैरिया जनपद बलिया ।
3. उ0नि0 लाल मोहन शास्त्र थाना बैरिया जनपद बलिया ।
4. उ0नि0 गुरु प्रसाद सिंह चौकी प्रभारी चाँददियर थाना बैरिया जनपद बलिया ।
5. हे0का0 विशाल यादव थाना बैरिया जनपद बलिया ।
6. हे0का0 अभिषेक सिंह थाना बैरिया जनपद बलिया ।
7. हे0का0 विनय चौबे थाना बैरिया जनपद बलिया ।
8. का0 पुनीत चौरसिया थाना बैरिया जनपद बलिया ।
9. का0 धर्मेन्द्र वर्मा थाना बैरिया जनपद बलिया ।
10. का0 अभय वर्मा थाना बैरिया जनपद बलिया ।
11. का0 विश्वविजय सिंह थाना बैरिया जनपद बलिया ।
12. का0 मनीष शुक्ला थाना बैरिया जनपद बलिया ।
13. का0 चन्दन रजक थाना बैरिया जनपद बलिया ।
14. का0 पवन सोनी थाना बैरिया जनपद बलिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!