R9 भारत से राजेश कुमार महलका की ब्यूरो रिपोर्ट…..
यातायात नियमों के साथ जागरूकता अभियान चलाया गया।
यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले चालकों को धर्मपुर मोड़ के पास गुलाब फूल एवं फूल के माला पहनकर उन्हें जागरूकता अभियान चलाया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी श्री सुरेंद्र कुमार एवं प्रशिक्षु आईपीएस श्री ललित मीणा के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा माह के 16 दिन लातेहार थाना क्षेत्र में यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए *गांधीगिरी के तर्ज पर दो पहिया वाहन चालकों में बगैर हेलमेट एवं चार पहिया वालों वाहनों में सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले लोगों को फूल की माला पहनना बनाकर उन्हें यातायात नियमों के पालन करने का आग्रह किया गया ।वैसे वाहन चालक जो हेलमेट पहने हुए थे ।और चार पहिया वाहन चला रहे थे उन्हें गुलाब का फूल देकर जागरूक किया गया। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान लातेहार थाना प्रभारी श्री आशुतोष कुमार सड़क सुरक्षा टीम और जिला परिवहन कार्य का कार्यालय के कर्मी शामिल थे ।लातेहार