बाल मेला एक्सपोज़र कार्यक्रम
शिक्षा मे गुणवत्ता में सुधार हेतु बाल मेला का आयोजन महात्मा गाँधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिंघा वली बरेह धौलपुर मे कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को शामिल करते हुए हुनर शक्ति फाउंडेशन संस्था के द्वारा बाल मेला का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने अभिरुचि मे मॉडल चार्ट बनाकर यह साबित किया प्रतिभा किसी की मुहताज नहीं बच्चों ने अपने हुनर से मॉडल बनाये शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत बच्चों को निशुल्क प्रवेश दिला कर बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए संस्था निरंतर प्रयासरत है बचपन बचाओ अभियान के साथ साथ बच्चों के अधिकारों एव शिक्षा मे अभिरुचि विकसित करने के उद्देश्य से हुनर शक्ति फाउंडेशन संस्था निरंतर दो वर्षो से सेवारत है कौशल विकास मे महिलाओं, बच्चियों को सिलाई प्रशिक्षण से आत्मनिर्भर रोज़गार की दिशा मे प्रयासरत है अभी तक पाँच हजार से अधिक बच्चियों एवं बच्चों को प्रशिक्षित किया जा चुका है शिक्षा से वंचित ड्रॉप आउट बच्चों की सहायता के लिए एवं शिक्षा मे नवाचार के लिए हुनर शक्ति फाउन्डेशन संस्था जमीनी स्तर कार्य कर रही है पढ़ाई लिखाई से दूर पांच से 14 साल तक बच्चों को आउट ऑफ स्कूल व ड्रॉप आउट बच्चों को स्कूलों में नामांकन कराकर एवं बच्चों को शिक्षा से जोडने का कार्य जारी है इसके लिए विभिन्न जिलों मे कार्यरत सदस्यों के प्रयास जारी है राजकीय विद्यालयों मे अध्यनरत बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा के नवाचार अभियान के माध्यम से बेहतर भविष्य के लिए जिसमें बच्चों को अपने हुनर से कार्य करने हेतु पोस्टर्स प्रतियोगिता मॉडल प्रतियोगिता सेमिनार आयोजित की जाती है विद्यालयों मे शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़कर हुनर शक्ति फाउंडेशन टीम के द्वारा बचपन बचाओ विषेश अभियान के अंतर्गत भी कार्य जारी है इस आभियान को सफल बनाएं इस कार्य के लिए झालावाड़ जिले में मयंक सौरभ शर्मा अजय झा दीपक वर्षा शर्मा पूनम शर्मा जसविंदर कौर शारदा आकाश त्यागी महेश नीरज नवाब सिंह राजकुमारी धौलपुर में मरेना में रीना जैन जिले मे अशोक चौधरी अजमेर जयपुर जिले मे ऋतुराज सोनी रामचंद्र चौधरी सोनू केवट बारां जिले में हरविंदर दौसा जिले मे प्रवीण कुमार अलवर जिले मे विनोद जाट सुप्रिया शर्मा जयशिव गुर्जर कोटा जिले में तृप्ति शर्मा लाखेरी में हरिओम शर्मा अमित शर्मा योगेंद्र सिंह भोगेंद्र सोनू राजपूत राधेश्याम तोमर आकाश तोमर आकाश चौहान गौरव शर्मा सचिन जैन अनूप जैन सोहेल गिर्राज शर्मा अभिषेक जैन मोहित विवेक बघेल रोहित ओझा बलवीर दिलीप निषाद कार्य कर रहे है। रिपोर्टर मनोज राघव राजाखेड़ा