भीखही मोड़ के समीप कार और ट्रैक्टर में जबरदस्त भिडंत कोई हताहत नहीं

भीखही मोड़ के समीप कार और ट्रैक्टर में जबरदस्त भिडंत कोई हताहत नहीं

डंडा संवाददाता चंदन कुमार।

डंडा ( गढ़वा) भिखही मोड़ के पास बने आरसीसी पिलर आए दिन बनते जा रहा है लोगों के जीवन का काल। कुछ इस प्रकार मामला आया सामने ट्रैक्टर और कार में पिलर के कारण कल जबरदस्त हुई भिडंत बताते चले की कल दिनांक 24-02-24 को समय लगभग 2 बजे दिन मे एक कार डालटनगंज की ओर से आ रही थी तभी भीखही मोड पर ध्यान विश्वकर्मा अपने नये दुकान बनाने को लेकर कुछ कार्य कर रहे थे इसी बीच कार तेज रफ्तार में आई और सिद्धि टक्कर ट्रैक्टर में मारी।टक्कर मे ट्रैक्टर चालक अरुण विश्वकर्मा को बाएं हाथ में गंभीर चोट। आई बताते चले की विगत कई वर्षों से भीखही मोड का पिलर और डायवर्सन होने के कारण खतरा मंडराते रहता हैं इसके पूर्व में भी भीखही मोड में कई एक्सीडेंट होने से लोगों की मौत हो गई है।इस पर कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा गढ़वा उपायुक्त और पलामू आयुक्त को एरो और ब्रेकर के लिए आवेदन भी दिया गया था पर उसपर अभी तक कोई भी पहल नहीं किया गया और ना तो ब्रेकर बनी और ना ही एरो लगाया गया इससे साफ जाहिर होता है कि आए दिन भीखही मोड़ में होने वाली एक्सीडेंट के करण गढ़वा जिला प्रशासन और पलामू जिला प्रशासन ही दुश्वार होंगे। एक्सीडेंट होने के बाद अगर जीवित रहे ड्राइवर से पूछे जाने पर एक ही बात बताया जाता हैं कि हमें पता ही नहीं चला आखिरकार एक्सीडेंट हुआ कैसे एक महीना पूर्व में भी चढ़ानवा निवासी अकलू चौधरी के पुत्र के मोटरसाइकिल भी उसी पिलर से टकराया था जिससे लगभग 15 से 20 दिन राहुल अग्रवाल के यहां डाल्टनगंज आईसीयू में भर्ती रहा था। कार इतनी तेज रफ्तार में थी की कार का दोनों एयरबैग खुल गया जिससे ड्राइवर और उसमें बैठे लोगों को कोई नुकसान या चोट नहीं पहुंची। पूर्व में भी बहुजन समाज पार्टी के जिला प्रभारी एवं डंडा जिला परिषद अजय कुमार चौधरी उर्फ अजय मेटल ने अपना स्टेटमेंट देते हुए गढ़वा जिला प्रशासन और पलामू जिला प्रशासन को पिलर हटाने तथा ब्रेकर और एरो लगाने का जिला प्रसाशन से मांग किया था। लेकिन अभी तक कोई असर नहीं दिखा एक्सीडेंट के बाद ग्रामीणों की मदद से कर और ट्रैक्टर और कार को रोड़ से साइड किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!