अखिल झारखंड छात्र संघ जिला ने महामहिम राज्यपाल के नाम प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नोवामुण्डी को सौंपा ज्ञापन, इंटर परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक मामले कि उच्च स्तरीय न्यायिक जांच कराने की मांग
आज दिनांक 26/2/2024 को अखिल झारखंड छात्र संघ जिला अध्यक्ष आकाश सिंह के अध्यक्षता में महामहिम राज्यपाल के नाम प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नोवामुण्डी के द्वारा इंटर की परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले कि उच्च स्तरीय न्यायिक जांच कराने के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा गया इस मौके पर केन्द्रीय सचिव सह जगन्नाथपुर विधानसभा प्रभारी मंगल सुरेन जी उपस्थित हुए और कहा कि छात्र हित से जुड़े एक संवेदनशील और गंभीर मामला है छात्रों के भाविष के साथ खिलवाड़ है ये एक सुनियोजित साजिश है इस तरह का कृत्य किसी बड़े गिरोह का हाथ है और उसे राजनीतिक संरक्षण मिला हुआ है दोषियों के उपर जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए इस कार्यक्रम में जिला सचिव राकेश राउत सारंडा प्रखंड अध्यक्ष वीरू सोनार, प्रखण्ड प्रभारी तपाष दास,एस सी महासभा प्रखण्ड अध्यक्ष अरुण करूवा सचिव नन्दन करुवा श्रमिक संघ प्रखंड उपाध्यक्ष वप्पी करवा गोमा सुरेन, देवदास दोराई,सुरज करुवा, गंगाराम जेराई, कृष्ण चंद्र पान, प्रकाश बेहरा, प्रेम मुंडा, मोहन गोप, अर्जुन करवा उपस्थित हुए.