दशनाम गोस्वामी प्रतिभाओं का सम्मान समारोह हिना रिसॉर्ट सेपऊ रोड धौलपुर में किया गया।

दशनाम नाम गोस्वामी सभा समिति कार्यकारिणी द्वारा।

पधारने वालों में दिल्ली से डॉक्टर महेश गिरी राष्ट्रीय अध्यक्ष ,जयपुर से बाबूलाल भारती प्रदेश अध्यक्ष, श्री जसराम गोस्वामी प्रदेश महामंत्री, दक्षिणी दिल्ली से रोशन गोस्वामी राजपुर ,करमचंद गोस्वामी महासचिव राजपुर, विजयपाल गिरी अध्यक्ष संगम विहार ,गुड्डू गिरी संगम विहार। कोटा से पदारने वालों में हंसराज गिरी राष्ट्रीय सचिव, एल विल गिरी जिला अध्यक्ष , राजकुमार गोस्वामी युवा जिला अध्यक्ष। भरतपुर से रामनिवास गिरीजिला अध्यक्ष, हिंडौन से गोविंद वकील साहब ।धौलपुर से शिवरीनारायण गिरी प्रदेश अध्यक्ष ,राम प्रसाद गिरी संभागीय अध्यक्ष ,रमाकांत गिरी युवा प्रदेश मंत्री, तथा वैद वासुदेव गोस्वामी जिला अध्यक्ष का साफा / मालाओं से सम्मान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान भोलेनाथ की स्तुति व मां सरस्वती की वंदना /आराधना फूल मालाओं से की गई। स्वागत गान शिव ज्योति स्कूल की बालिकाओं ने गाया । वक्ता के रूप में जिला अध्यक्ष वैद वासुदेव गोस्वामी ,हंसराज गिरी ,करमचंद गोस्वामी ,विजयपाल गिरी, बाबूलाल भारती ,डॉक्टर महेश गिरी ने अपने मंत्रो से समाज को जीवन का मार्ग समझाया बताया कि जो जहां पार्टी /ग्रुप में जुड़ा है। वहीं अब्बलता हासिल करें अपना व समाज का नाम रोशन करें। सम्मान करने वालों में नारायण गिरी ,वासुदेव गिरी ,मोहन पुरी,राम प्रसाद ,शिवनारायण , भरत गिरी ,द्वारकापुरी ,रामदयाल गिरी ,मुरारी वन ,भगवानपुरी गिर्राज गिरी ,कालीचरण, शिव कुमार ,ओमप्रकाश ,विष्णु वन, शांति गिरी, नत्थी लाल,हाकिम सिंह ,रमेश व्याख्याता, सुरेश पिपहेरा, सियाराम, महेश गिरी, नरेश भारती ,श्रीनिवास पुरी। जगदीश गिरी ,राजवीर भारती, महेंद्र गिरी ,राम भरोसी पुरी, विनोद गिरी ,मोहित पुरी,रजनीश गिरी ,मनोज गिरी ,भगवान पुरी आदि ने साफा/माला से सम्मान में सहभागिता प्रकट की ।इसमें सम्मान के लिए 70% से ऊपर कक्षा 10 कक्षा 12 ,तथा ऊपर की डिग्री धारी में 118, को प्रतिशत की वरीयता अनुसार सम्मानित किया गया ।नवनियुक्त व राजपत्रित में 45 को, रिटायर तथा कलेक्टर से सम्मानित में 26 को, राजनीति में विजित तथा वृद्धावस्था में 30, रक्तदान दाताओं में 35 तथा कुल 305 को सम्मानित किया ।जिसमें 48 युवतियां सम्मिलित हुई ।कार्यक्रम बहुत ही बेहतर तरीके से संपन्न हुआ जिसमें600 समाज की प्रतिभाओं ने भाग लेकर पट्टिका/ प्रसादी सम्मान पूर्वक पाई। जिन में कक्षा 12, 10 में प्रथम व द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली 6 बालिकाओं को तथा प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 6बालकों को 1100रु, 700 रु,500रु का इनाम जिला अध्यक्ष महोदय द्वारा दिया गया ।समस्त सम्मानितों को मूमेंटो ,प्रमाण पत्र, सरस्वती की तस्वीर, माला,भगवान दत्तात्रेय कैलेंडर युवा अध्यक्षकोटा राजकुमार ने, सरस्वती तस्वीर से रक्षंदा गोस्वामी रिसर्चर आईटीआई आसाम ने सम्मानित किया। रिटायर वयोवृद्ध राजनीति में विजित को साल /माला द्वारा सम्मानित किया गया ।निर्णय समिति में हाकिम सिंह ,भगवान पुरी,दिनेश गिरी , का विशेष सहयोग रहा ।मंच संचालन प्रवक्ता भगवान पुरीने किया। कार्यक्रम इतना शांत , सम्मान के साथ था ।कि आत्म सम्मान में सुदूर क्षेत्रों से आई कई बालिकाओं की आंखों में खुशी के आंसू झलक आए।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!