अवैध अतिक्रमण के खिलाफ नदबई प्रशासन की बुलडोजर कार्रवाई लगातार रूप से जारी
उपखंड के गांव झारकई में कब्रिस्तान की जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन के पीले पंजे ने ढहाया अतिक्रमण
भरतपुर। जिले के कस्बा नदबई क्षेत्र में प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमणों के खिलाफ प्रशासन की लगातार रूप से बुलडोजर कार्रवाई संचालित है। इसी के तहत नदबई क्षेत्र के गांव झारकई में कब्रिस्तान की जमीन पर अतिक्रमण के मामले में तहसीलदार कैलाश गौतम के नेतृत्व में प्रशासन ने पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण हटाया गया। इससे पहले तहसीलदार के निर्देश पर गठित टीम ने कब्रिस्तान की जमीन की पैमाइश की। बाद में अतिक्रमियों को पाबंद करते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। बता दें कि कब्रिस्तान की जमीन पर करीब चार लोगों ने पक्का निर्माण करते हुए अतिक्रमण कर लिया। जिसको लेकर कई बार ग्रामीणों ने जनसुनवाई दौरान विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया। बाद में तहसीलदार के निर्देश पर विभागीय टीम ने पैमाइश करते हुए जमीन चिह्नित की। वही, जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण को हटाया गया। कार्रवाई दौरान सरपंच प्रेमवती, ग्राम विकास अधिकारी मीनेश, गिरदावर प्रेमसिंह, पटवारी गजब सिंह, करन सिंह व निधी चौहान सहित पुलिस जाब्ता मौके पर मौजूद रहा।।
भरतपुर नदबई से हेमंत दुबे