बयाना में पेयजल संकट से त्रस्त महिलाओं ने जलदाय विभाग पहुच जताया रोष

बयाना में पेयजल संकट से त्रस्त महिलाओं ने जलदाय विभाग पहुच जताया रोष

भरतपुर। जिले के बयाना कस्बे में लगातार रूप से जारी भीषण गर्मी के इस समय में शहर की पेयजल आपूर्ति व्यवस्था से नाराज कस्बे के वार्ड नंबर 7 स्थित पठानपाडा की महिलाओं ने बुधवार दोपहर दो बजे पीएचईडी कार्यालय पहुंचकर अफसरों के सामने पानी के संकट को लेकर रोष जताया।।महिलाओं ने पीएचईडी एक्सईएन धर्मेंद्र कुमार दीपक को बताया कि उनकी बस्ती के घरों में जलदाय विभाग के पानी की सप्लाई नियमित तौर पर नहीं होती है। कभी-कभी तो तीन-चार दिन तक एक बूंद भी पानी नहीं आता। अन्य दिनों में भी पानी बहुत कम मात्रा में एक घन्टे के बजाय मात्र 10 से 15 मिनट ही मिलता है। गर्मी के दिनों में पानी की खपत बढ़ गई है। ऐसे में बस्ती के लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। कई बार तो पीने के लिए पानी खरीदकर पीना पड़ता है। महिलाओं ने बताया कि पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिलने के कारण रोजमर्रा के घरेलू कार्यों में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। महिलाओं ने जल्द ही पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं किए जाने पर बस्ती में मटका फोड़ प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी।।

भरतपुर से हेमंत दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!