मदनगुंडी में सड़क दुर्घटना दो महिला की मौत एक घायल ll
R9 भारत से जयकांत कुमार की रिपोर्ट ll
चंदवारा : चंदवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत मदनगुंडी पेट्रोल पंप के समीप टेंपो व कंटेनर की टक्कर में दो महिला घटनास्थल पर ही मौत हो गई । एवं चालक को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए ले जाया गया l मिली जानकारी के अनुसार दिन गुरुवार को झुमरी तिलैया से उरवां के लिए जा रही टेंपो संख्या जेएच 02 बी एन 9404 चालक मात्र दो सवारी लेकर जा रहा था । बरही से कोडरमा की ओर आ रही मदनगुंडी पेट्रोल पंप के समीप कंटेनर संख्या बी 01 जीएच 86 27 से टक्कर हो गयी । जिससे उसमे सवार मदनगुंडी निवासी लाटे मियां की पत्नी जहीना खातुन उम्र लगभग 55वर्ष एवं उरवा निवासी मसोमात पावर्ती उम्र लगभग 75वर्ष पति स्वर्गीय बैजनाथ पांडेय की मौत घटना स्थल पर हो गयी । वहीं टेम्पो चालक तिलैया डैम ओपी क्षेत्र के बाजपूर निवासी बैजनाथ यादव गंभीर रूप से घायल हो गये । ग्रामीणों ने बताया कि टेंपू में सवार एक महिला मदनगुंडी मे उतर कर चालक को किराया दे रही थी कि विपरीत दिशा बरही से कोडरमा के ओर जा रहा कंटेनर सीधा टक्कर मारा और घटना स्थल पर दोनो महिलाएं की मौत हो गयी। इस दौरान कंटेनर चालक वाहन तेज रफ्तार से फरार होने लगा पुलिस ने तत्प्रर्यता दिखाते हुए चालक समेत वाहन को अपने कब्जे मे ले लिया l घटना इतना भयानक था कि टेंपू पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया l लोगो ने बताया कि बरही रजौली फोर लेन निर्माण कम्पनी आरकेएस की घोर लापरवाही से सडक दुर्घटना मे वृद्धि होते जा रहा है। कई जगहों पर महिनों से डाइवर्सन का कार्य पूर्ण नही होने से घटनाए बढ़ रही है। पिछले महिने इसी जगह पर टेम्पों कार के टक्कर मे तीनों लोगों की जान जा चुकी है। आज पुनः यह घटना आरकेएस की लापरवाही को दर्शाता है। पिछले लगभग एक वर्ष से सडक को वन वे कर दिया गया है। घटना स्थल पर चंदवारा पुलिस एव स्थानीय लोगो के सहयोग से शव को बाहर निकाला एव चालक को इलाज हेतु सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया । साथ ही दोनों शवों को पुलिस अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया l