पौधारोपण सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के निर्धारण हेतु बैठक का आयोजन

पौधारोपण सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के निर्धारण हेतु बैठक का आयोजन

भरतपुर। जिले में आगामी मानसून के दौरान किये जाने वाले सघन पौधारोपण के लक्ष्य निर्धारण एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के निर्धारण हेतु जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आज एक बैठक का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर ने कहा कि मुख्य सचिव के निर्देशानुसार 28 जुलाई को प्रकृति दिवस के उपलक्ष्य में पौधारोपण अभियान के तहत जनसहभागिता सुनिश्चित करते हुए वृहद अभियान के रूप में संचालित करें। उन्होंने विभागीय अधिकारीयों एवं विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले की स्थानीय पर्यावरणीय स्थिति के अनुसार पौधों का चयन कर विभागवार अधिकाधिक वृक्षारोपण का लक्ष्य तय करें एवं लक्ष्यानुसार शत-प्रतिशत पौधारोपण करवाएं साथ ही उनकी पूर्ण देखभाल, पानी की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि जिले में वन विभाग की पौधशालाओं में करीब 10.50 लाख पौधे उपलब्ध हैं। लक्ष्यानुरूप जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम एक हजार पौधे लगाये जायें। बैठक में अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ वीरेन्द्र सिंह, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लालचंद कायल एवं सम्बन्धित विभागो के अधिकारी उपस्थित रहे।।

भरतपुर से हेमंत दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!