बयाना लोक परिवहन निगम की बस एवं ट्रक की जोरदार भिड़ंत
टक्कर में बस में बैठे 2 यात्री मृत एवं 6 गम्भीर घायल, घायलों को पहुंचाया जिला अस्पताल
बयाना से भरतपुर जा रही थी लोक परिवहन, सेवर के सरसों अनुसंधान केंद्र के सामने की घटना
भरतपुर। भरतपुर जिले में शनिवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। बयाना से भरतपुर आ रही लोक परिवहन बस को सामने से एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस भीषण एक्सीडेंट में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 6 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का इस वक्त अस्पताल में इलाज चल रहा है। सरसों अनुसंधान केंद्र के सामने हुए इस एक्सीडेंट की खबर जैसे ही जिला प्रशासन तक पहुंची तो डीएम और एएसपी खुद मौके पर पहुंच गए और फिर अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि यह बस सवारियों से पूरी भरी हुई थी। तभी एक तेज रफ्तार ट्रक आकर उससे टकरा गया, जिसके बाद वहां चीख पुकार मच गई। आनन फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।।
भरतपुर से हेमंत दुबे