अपहरण कर दुष्कर्म के मामले का आरोपी गिरफ्तार
भरतपुर .जिले की वैर थाना पुलिस ने नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म के मामले के आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी जनकसिंह ने बताया कि 28 मई 2024 को एक व्यक्त्ति ने अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध उसकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर अपहरण कर ले जाने व उसके साथ दुष्कर्म करने का एक मामला थाना वैर में पंजीवद्व कराया था। उक्त मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी अर्जुन अहीरवार पुत्र नानूराम जाति अहिरवार उम्र 24 साल निवासी बराह थाना बराह जिला सागर (मध्यप्रदेश) हाल किरायेदार नानेकबाडी भास्कर बिरूडोडे का मकान बरद इन्टरप्राईजेज कालोनी थाना चाकन जिला पिंपरी-चिचवड महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया गया है।।
भरतपुर से हेमंत दुबे