ब्रेकिंग न्यूज़ धौलपुर
30 जुलाई धौलपुर
मनोहर सिंह चाहर ब्यूरो चीफ धौलपुर की रिपोर्ट
बीती रात टैंकर ने दो लोगों को कुचला लोगों ने हाईवे किया जाम पत्थर फेक की तोड़फोड़ RTO चेक पोस्ट को लगा दी आग NH.44 की घटना
बीती रात को एक बेकाबू दूध के टैंकर ने सागर पाड़ा NH 44 पर एक टेंपो में टक्कर मारते हुए रोड के किनारे बने एक घर में जा घुसा जिसमें दो लोगों की मौके पर मौत हो गई गुस्साए लोगों ने पत्थर लगाकर रोड पर जाम लगा दिया और बाजू में बनी आरटीओ की चौकी को आग लगा दी एसपी सुमित मेहरडा की समझाइए के बाद लोगों ने जाम को खोला