चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
हायर सेकेण्डरी स्कूल सेन्द्रीपाली मे मनाया गया शिक्षक दिवस
सेन्द्रीपाली// शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेन्द्रीपाली विकास खंड करतला के छात्र छात्राओ के द्वारा शिक्षको के सम्मान मे शिक्षक दिवस समारोह हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ शिक्षक दिवस की प्रेणता डां सर्वपल्ली राधाकृष्णन एवं विद्या की देवी मां सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओ ने शिक्षको के सम्मान मे गीत एवं भाषण के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किये। विद्यालय के प्राचार्य श्री एस आर श्रीवास एवं शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र साहू जी एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाओ ने विद्यार्थियो को आज के परिवेश मे शिक्षा के क्षेत्र मे सफलता कैसे प्राप्त की जा सकती है इस संबंध मे अपने विचार व्यक्त किये। इस कार्यक्रम मे विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाये एवं सभी कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 12वी की छात्रा कुमारी प्रियंका कंवर ने किया।