धौलपुर
गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम पहुँचे जगन भवन
पूर्व मंत्री बनवारीलाल शर्मा के निधन पर जताया शोक

राजाखेड़ा। राजस्थान सरकार में गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम शुक्रवार को धौलपुर पहुँचे जहाँ वे जगन भवन पहुँचे और पूर्व मंत्री बनवारीलाल शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
जवाहर सिंह बेढम ने जगन भवन पहुँचकर पूर्व मंत्री बनवारीलाल शर्मा की पुत्रवधु नीरजा अशोक शर्मा व छोटे पुत्र पंकज शर्मा को शोक संवेदना व्यक्त कर ढांढस बंधाया, राज्यमंत्री ने कहा कि बनवारीलाल शर्मा का निधन एक युग के अंत होने जैसा है , वे स्वच्छ व ईमानदार छवि के जननेता थे उनका मार्गदर्शन हमारी नई पीढ़ी के लिए नींव का पत्थर था, उनकी कमी हम सभी को महसूस हो रही है।
मंत्री बेढम के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येंद्र पाराशर, धौलपुर एसपी सुमित मेहरड़ा, जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ विजय सिंह, सैपऊ प्रधान दुष्यंत बघेल, नवल लोधा, केदार पोसवाल, मुकेश हनुमान पुरा सहित कई लोग मौजूद रहे