राजाखेड़ा,, हार्डवेयर की दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग। बिल्डिंग सहित करीबन लाखों का नुकसान लाखों की नकदी जली।
राजाखेड़ा,, राजाखेड़ा में एस वी आई बैंक के सामने रोड के किनारे केला मां हार्डवेयर स्टोर की दुकान स्थित है ।जहां पर गत बीती रात्रि करीबन 11:00 बजे लगभग शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई। जिसके कारण दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जल करके खाक हो गया। जिसमें दर्जनों सबमर्सिबल पंप केबिलों के बंडल स्टार्टरौ के तेल के ड्रम दुकान के अंदर अंदर रखे हुए अन्य प्रकार के आइटम एवं समान दस्तावेज जल करके राख हो गए ।जिसमें दुकान के अंदर ही रखी लाखों रुपए की नकदी भी जल गई। जिसमें 500,, 200,,100 रुपए की गढियां शामिल है ।दिनांक31 अक्टूबर/1 नवंबर की. रात्रि में।करीबन 11:00 बजे लगी सौर्टसर्किट से दुकान मेंआग की खबर दुकान के मालिक पालेंद्र सिंह को करीवन रात्रि के 12:00 बजे बाद मालूम पड़ी। दुकान के बेसमेंट में रखा हुआ सामान सुरक्षित रहा जो सेफ है ।तीसरी मंजिल पर दुकान मालिक की बहन रहती थी ।जो कि त्योहार पर घर चली गई थी। तथा दूसरी मंजिल पर दो दुकान थे जिसमें एक दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगी एवं आग लगने के कारण सामान के अलावा दुकान भी काफी छत्ती ग्रस्त से हुई है। दुकान मैं आग लगने की खबर तेज हवा की तरह फैलती रही । जिससे सुबह से ही दुकान पर भीड होने लगी एवं दुकान पर देखने के लिए आने जाने वालों का हुजूम लगा रहा । संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा