जिला पंचायत कोरबा की सामान्य सभा का हुआ आयोजन

चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
जिला पंचायत कोरबा की सामान्य सभा का हुआ आयोजन
जनप्रतिनिधियों ने जनहित के मुद्दे उठाए

बैठक में विभागीय योजनाओं की दी गई जानकारी

 


कोरबा//जिला पंचायत के सभाकक्ष में शुक्रवार को सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.पवन कुमार सिंह ने की। सीईओ जिला पंचायत श्री दिनेश कुमार नाग की उपस्थिति में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई।
बैठक में शिक्षा विभाग अन्तर्गत पूर्व सामान्य सभा में पूछे गए संलग्नीकरण शिक्षकों की समीक्षा। गौण खनिज,क्षमता विकास ,चिप्स शाखा की समीक्षा।आदिम जाति कल्याण विभाग, वन विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई। इसके साथ ही 15वें वित्त आयोग अन्तर्गत ब्याज की राशि के संबंध में भी चर्चा की गई।
सामान्य सभा की बैठक में जिला पंचायत सदस्यों,जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर करने,हाथी से होने वाली जन हानि रोकने तथा मुआवजा देने, वन विभाग द्वारा खटिया, हल – नागर को बेरोक टोक लाने ले जाने संबंधी आदि जनहित के मुद्दे उठाए। बैठक के दौरान जिला स्तरीय अधिकारियों ने जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उनके क्रियान्वयन की जानकारी दी।
बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती निकिता मुकेश जायसवाल , जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रेणुका राठिया, श्रीमती शांति मरावी,श्रीमती अनंत सुष्मिता कमलेश, श्रीमती सावित्री अजय कंवर, श्री रज्जाक अली, श्रीमती सुषमा रवि रजक, श्री विनोद कुमार यादव (अधिवक्ता), श्रीमती माया रूपेश कंवर,श्री विद्वान सिंह मरकाम,जिला पंचायत के लेखाधिकारी श्री सुदीप भट्टाचार्य, सुश्री जूली तिर्की उपसंचालक पंचायत सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!