आंगनवाड़ी में नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ पूर्वांश ने मनाया अपना जन्मदिन
माता-पिता के साथ एनआईआईटी टेकरी आंगनवाड़ी केंद्र पहुंच बच्चों को बांटे उपहार
छिन्दवाड़ा।
एक ओर जहां पश्चिमी सभ्यता के प्रभाव में हमारे भारतीय परिवार और समाज में निरंतर विघटन देखने मिल रहा है, वहीं स्थानीय कुंडीपुरा निवासी पूर्वांश चौधरी ने अपना तीसरा जन्मदिन स्थानीय आंगनवाड़ी के नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ मानकर एक अलग ही मिशाल पेश की है।
शनिवार को अपने जन्मदिन पर 3 वर्षीय पूर्वांश अपनी माता भावना चौधरी तथा पिता प्रतिपाल चौधरी के साथ एनआईआईटी टेकरी स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पहुंचा। जहां उसने बच्चों के साथ केक काटा और सभी बच्चों को उपहार में बास्केट, कंपास, चॉकलेट और अध्ययन सामग्री भेंट की। जिसे पाकर बच्चों की खुशियां देखते ही बनती थी।
इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भारती भोयर, सहायिका शकीला माले समेत अन्य महिलाएं एवं आंगनवाड़ी छात्र-छात्राएं ने पूर्वांश को जन्मदिन की शुभकामनाएं भेंट कर उनकी लंबी आयु की कामना की।