हंतनाबेड़ा नवनिर्मित शिव मंदिर में घूम धाम से की गई कलश स्थापना, हजारों भक्त हुए सम्मिलित

शनिवार को नोआमुंडी प्रखंड अंतर्गत हंतनाबेड़ा ग्राम में पड़ने वाले प्रसिद्ध समलेश्वरी मंदिर परिसर नवनिर्मित शिव मंदिर में कलश स्थापना बड़े ही धूम धाम से की गई। स्थानीय नदी झंडीबुरू से करीब छः सौ की संख्या में महिलाओं ने कलश में जल भरकर भव्य शोभा यात्रा निकाला। महिलाएं लाल पीली साड़ियों में थीं, एक ही वेशभूषा में होने से शोभा यात्रा बहुत ही आकर्षक लग रही थी। नवनिर्मित शिव मंदिर की प्रतिष्ठा का कार्यक्रम अभी तीन दिनों तक निरंतर चलेगा। कार्यक्रम में आस पास के गांवों से भी हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए। कलश स्थापना के साथ साथ हवन-यज्ञ , संकीर्तन तथा शिव महिमा का पाठ भी किया गया, तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। कोर कमेटी अध्यक्ष गणेश चंद्र गोप, युवा कमेटी अध्यक्ष चंद्रमोहन गोप, कमेटी महासचिव रामचंद्र गोप, उपाध्यक्ष रतनलाल गोप, युवा कमेटी महासचिव सनातन गोप, जगबंधु गोप, भानु गोप, चंद्र भानु गोप, दिवाकर गोप, राजकिशोर गोप, राजेश गोप,प्रफुल्लो गोप, बिडिल गोप बुधदेव महाकुड़ एवं अन्य भक्तगण उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!