रावमापा बरठी में  चल  रही  अंडर  19 खेलकूद प्रतियोगिता

बरठी बिलासपुर

 रावमापा बरठी में  चल  रही  अंडर  19 खेलकूद प्रतियोगिता

 

के  समापन्न समारोह  मौक़े   पर झंडूत्ता विधान  सभा  क्षेत्र  के विधायक जीत राम कटवाल  ने शिरकत  करते हुए जहाँ खिलाड़ियों क़ो ईनाम  वितरित किये वहीं पाठशाला परिसर में एक करोड़ 23 लाख रुपए कि लागत  से बनने वाले इंडोर स्टेडियम की आधारसिला भी  रखी I जिसकी 50 लाख  की पहली किस्त के विभागीय खाते  में आ जाने पर उन्होंने क्षेत्र वासियों क़ो बधाई भी  दी उन्होंने कहा कि 18 महीने में स्टेडियम को तैयार कर लिया जाएगा I इससे पहले देव भूमि टैक्सी ऑपरेटर यूनियन द्वारा गुर्ज भेट कर श्री कटवाल को सम्मानित किया। मौक़े पर खिलाडी  बच्चों क़ो सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खेलें  बच्चों के शारीरिक, सामाजिक व बौद्धिक विकास के लिए  अत्यंत आवश्यक  हैं I खेल  के मैदान  से ही बच्चों में  अनुशासन की भावना  पैदा  होती है I उन्होंने कहा कि इंडोर स्टेडियम जैसी सुविधा  के बन जाने से जहां खिलाडियों को एक ही छत के नीचे  मुकम्बल मूलभूत ढांचा  मुहैया करवाया जाएगा  वहीं क्षेत्र से बेहतरीन खिलाडी  निकलेंगे I जोकि देश व विदेश में  क्षेत्र व हिमाचल का नाम  रोशन  करेंगे I इस मौक़े  पर एसएमसी प्रधान  दिनेश पराशर के साथ कार्यकारी प्रधानाचार्य मदन शर्मा, पूर्व प्रधानाचार्य यशपाल पटयाल व तमाम स्टॉफ सदस्यों ने संयुक्त रूप से बड़ी फूलमाला पहनाकर स्वागत किया I   इस मौक़े   पर उन्होंने रावमापा कपाहड़ा की विजेता रही कबड्डी टीम  व बरठी की उपविजेता टीम  को ट्रॉफी व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया I कुश्ती में  रावमापा बरठी को विजेता ट्रॉफी से सम्मानित किया I वॉलीबॉल में रावमापा बरठी व तलाई की टीम  को  जॉइंट विनर ट्रॉफी से सम्मानित किया गया I बैडमिंटन में  तलाई  की विजेता टीम  को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया I खो खो  में कपाहड़ा ने छत  को हराकर ट्रॉफी को अपने नाम  किया I जिन्हें मुख्यतिथि के कर कमलों द्वारा सम्मानित किया गया I   कार्य क्रम के इस मौक़े. पर टैक्सी यूनियन बरठी   द्वारा गुर्ज देकर सम्मानित किया गया I इस मौक़े पर जिला खेल अधिकारी रवि  शंकर, स्पोर्ट्स हॉस्टल प्रभारी मनोज  ठाकुर , कबड्डी कोच  रतन  ठाकुर, बीडीसी चेयरमैन  अभिषेक  चंदेल, पूर्व उपाध्यक्ष एम एस ठाकुर, राकेश  गौतम, टूर्नामेंट प्रभारी जगदेव  मैहता,  कार्यकारी प्रधानाचार्य मदन शर्मा, पूर्व प्रधानाचार्य यशपाल पटयाल, कैप्टेन राजेश मैहता, कुलवंत  पटयाल, चिंत राम गौतम, पूर्व प्रधानाचार्य हरबंस लाल सोनी, मनोहर महाजन ,रमन  गौतम, सीमा,

दिनेश  पटयाल, देव भूमि टैक्सी यूनियन के तमाम पदाधिकारी,  स्थानीय  स्टॉफ व बच्चे उपस्थित थे I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!