सावन में पौधों का लंगर लाना व जरूरतमंदों को समान देना इससे अच्छा कार्य नहीं: विजय बाबा

सावन में पौधों का लंगर लाना व जरूरतमंदों को समान देना इससे अच्छा कार्य नहीं: विजय बाबा

 

 

 

 

अग्रवाल पीरखाना ट्रस्ट ग्रीन सिटी के अध्यक्ष विजय बाबा जी की अगुवाई में जरूरतमंदों को गांव मीनहेडी में कपड़े,चप्पल, कापियां, पानी बाले कैंपर, चाय पत्ती, साबुन, खिलौने दिए गए। यह समान पीरखाना सेवादारों की ओर से सेवा 150 के करीब परिवारों को दी गई 400 लोगों को पौधे भी बांटे गए सावन के माह को मुख्य रखते हुए। इस समय विजय बाबा जी ने बताया कि 4350 के करीब लोगों को सम्मान बांटा गया है अब तक क्योंकि आजकल ज्यादा महंगाई होने के कारण बहुत ऐसे भी परिवार होते हैं। जो आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। उनको सहयोग देने के लिए अग्रवाल पीरखाना ट्रस्ट ग्रीन सिटी के सभी मेंबर तथा शहर निवासियों के सहयोग के साथ यह कार्य किया जा रहा है। मानव सेवा ही धर्म के अंतर्गत कार्य शुरू किया गया है। जिसमें बिना किसी भेदभाव के यह समान सभी को उनके घर जाकर टीम की ओर से दिया जाता है। और हम सभी आज जो भी हैं समाज की ही बदौलत हैं। इसलिए अपनी क्षमता का एक हिस्सा समाज के निर्माण में वापस देना हममें से हर नागरिक का कर्तव्य है। व्यक्ति के विकास से ही देश का और तत्पश्चात विश्व का कल्याण संभव है । दीपक जिंदल दीपू , सीताराम, हरकेश कुमार कालेआली वाले, रवि शर्मा, रिशु बांसल , रोहित बांसल , गोविंद गोयल, दर्शन सिंह, करमचंद, ममता गोयल, हरशता जिंदल, नीलम रानी, निशु , हितेश सिंगला आदि हाजिर थे।

विकास वर्मा इंचार्ज के साथ कैमरामैन अमित गुप्ता R9भारत के लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!