ग्राम प्रधान सरकारी प्रॉपर्टी हड़पते हुए केंद्र सरकार की योजना को दिया अपने सास ससुर का नाम।
R9 भारत ब्यूरो चीफ। बृजेश प्रजापति
अम्बेडकर नगर । जैसा कि हम आप लोगों को बताते चलें कि अमृत सरोवर योजना का शुभारंभ देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आजादी अमृत महोत्सव 24 अप्रैल 2022 को इस योजना को शुरू करने की औपचारिक घोषणा की थी l लेकिन अंबेडकर नगर के बसखारी विकासखंड के नौरहनी रामपुर ग्राम सभा की प्रधान बंदना यादव जी और प्रधान प्रतिनिधि उमाशंकर यादव जी ने 15 अगस्त 2022 को सरकारी प्रॉपर्टी पर एक भव्य ज्ञानी बद्री धाम अमृत द्वार का निर्माण कराते हुए इस योजना का नाम ज्ञानी बद्री अमृत सरोवर रखकर अपने आप को प्रधानमंत्री से भी उच्च साबित कर दिया है। ज्ञानी प्रधान जी की सास का नाम और बद्री इनके ससुर जी का नाम है। और इस कृत में सरकारी कर्मचारी भी संलिप्त हैं। जिसमें ग्राम पंचायत सचिव का भी नाम सामने आ रहा है क्योंकि सचिव जी का भी नाम स्मृति गेट पर अंकित है अगर संलिप्त नहीं तो ढाई महीना बीत जाने पर भी इस गेट पर कार्यवाही क्यों नहीं । प्रधान जी के उच्च सोच की हद तो तब हो गई जब प्रधान द्वारा सरकारी तालाब पर सरकारी धन से अपने सास ससुर का नाम देकर तालाब हड़पने की नीयत से तालाब पर मकान का निर्माण कराया जा रहा है और सभी अधिकारी जानते हुए मौन हैं लगता है कि प्रधान जी के उच्च सोच के साथ-साथ उच्च अधिकारियों से सांठगांठ भी है ठीक-ठाक हैं देखना अब यह है कि इनके गैरकानूनी कार्य पर रोक लगेगा या फिर इन्हें प्रधानमंत्री से भी ऊंचा समझकर सभी अधिकारी इनके आगे नतमस्तक होते रहेंगे l