जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्थाओं की हुई क्षमतावृद्धि

जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्थाओं की हुई क्षमतावृद्धि

संवाददाता इदरीश विरानी 

 

दामजीपुरा/बैतूल—-समृद्धि योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में चयनित नवांकुर संस्थाओं की क्षमतावृद्धि हेतु जिला स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस का शुभारंभ कर प्रथम सत्र में पुनरावलोकन व प्रभाव के विश्लेषण जिला समन्वयक श्रीमती प्रिया चौधरी जी ,द्वितीय सत्र दस्तावेजीकरण विषय पर स्त्रोत व्यक्ति के रूप में श्री अशोक श्रीवास सहा.सांख्यकी अधिकारी महिला बाल विकास , तृतीय सत्र वार्षिक कार्ययोजना विषय पर विकासखण्ड समन्वयक सन्तोष राजपूत जी ,चतुर्थ सत्र नवांकुर संस्थाओं के कार्य ब्लाक समन्वयक श्रीमती राधा बरोदे एवम विकास कुमरे जी , पंचम सत्र अनुश्रवण एवम मूल्यांकन श्री अनिल महतो जी लेखा अधिकारी मनरेगा द्वारा एवम अंतिम सत्र एम आई एस टेक्निकल जन अभियान परिषद से श्री दिनेश पंवार जी एवम समापन सत्र में अति.जिला पंचायत अधिकारी श्रीमती इंदिरा मेहतो जी द्वारा सभी नवांकुर संस्थाओ के प्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र दे कर किया गया। प्रशिक्षण के दौरान मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के कार्यपालक निदेशक धीरेंद्र पांडे एवं महानिदेशक पूर्व प्रमुख सचिव बी. आर नायडू सर का मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ प्रशिक्षण में बैतूल जिले की समस्त विकासखंड से नवांकुर संस्थाएं उपस्थित रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!