विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसियेशन (शाखा लखीमपुर खीरी) के बैनर तले कृष्ण मैरिज लान में प्रोग्राम का आयोजन हुआ।

R9 Bharat
Buearu chief
Lakhimpur khiri

आज विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर

अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसियेशन (शाखा लखीमपुर खीरी) के बैनर तले कृष्ण मैरिज लान में प्रोग्राम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा अरुणेंद्र कुमार त्रिपाठी जी (मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखीमपुर ) वा श्री रंजनीश जी (प्रांत महा मंत्री,सेवा भारती अवध प्रांत ) , डा अमरदीप सिंह (महा सचिव उत्तर प्रदेश ) डा सज्जन कुमार गौड़ (मंडल महासचिव मंडल लखनऊ) डा त्रिभुवन सिंह (प्राचार्य सृजन इंस्टीट्यूट वा निसान सिंह उपप्राचार्य ),ने प्रोग्राम में अपने विचार व्यक्त किए । हमारे मुख्य अतिथि के रूप में जिले के मुखिया मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय ने सभी साथियों का उत्साह वर्धन किया , रजनीश जी (प्रांत महा मंत्री सेवा भारती अवध प्रांत) ने फामासिस्ट के हित में सरकार को अवगत कराने को बात कही और वो भी चाहते हैं फार्मासिस्ट को और अधिकार मिले। मंच पर आसीन पूर्व फार्मेसी प्रभारी ओ पी श्रीवास्तव वा डा परमानंद ,महंत सिंह दीपक पूरी जी सभी अतिथि गण ने बोल कर मन मोह लिया फार्मासिस्ट साथियों का सारे फार्मासिस्ट साथियों ने हर्षो उल्लास के साथ विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया।
विश्व फार्मासिस्ट दिवस प्रत्येक वर्ष 25 सितंबर को पूरी दुनिया में मनाया जाता है। इस वर्ष का थीम pharmacist United in Action for Healthier World हैं। फार्मेसी में डिप्लोमा , डिग्री,मास्टर , पी एच डी ,फार्म डी कोर्स आज के समय में संचालित हो रहे है। सारे फार्मासिस्ट फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया बॉडी द्वारा गवर्न होते है । फार्मासिस्ट फार्मेसी काउंसिल में रजिस्टर्ड होते है ,प्रदेश में लगभग सवा लाख फामासिस्ट रजिस्टर्ड है जिसमे लगभग 10000 हजार सरकारी नौकरी में है, फार्मा साइंटिस्ट, ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया, निदेशक, प्रधानाचार्य, प्रोफेसर अनुसंधान संस्थानों में वैज्ञानिक, ड्रग एनालिस्ट, फूड एंड ड्रग विभाग में ड्रग कंट्रोलर, औषधि आयुक्त, सहायक औषधि आयुक्त, ड्रग इंस्पेक्टर, ड्रग लाइसेंसिंग ऑफिसर, लैब फार्मेसिस्ट, हॉस्पिटल फार्मेसिस्ट, मेडिकल स्टोर फार्मेसिस्ट, क्लिनिकल फार्मेसिस्ट, इंडस्ट्री में मैन्युफैक्चरिंग फार्मेसिस्ट, मार्केटिंग फार्मेसिस्ट, छात्र फार्मेसिस्ट, इंटर्न फार्मेसिस्ट साथियों एवं सभी विधाओं के फार्मेसिस्ट साथियों को हार्दिक शुभकामनाएं। हम सभी एकजुट होकर समाज को स्वस्थ बनाने के लिए कृतसंकल्पित हैं। इस मौके पर जिला अध्यक्ष सरिता गुप्ता, ए के सिंह (जिलामंत्री) प्रांजल तिवारी ,मनोज श्रीवास्तव ,मधु कांत गौड उपाध्यक्ष ,अभिषेक कश्यप,विपनेश ,अवधेश, महेश,विमल ,कुलदीप वा प्रशिक्षु फार्मासिस्ट साथी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालक महोदय सज्जन कुमार गौड़ जी द्वारा मुख्य अतिथिओ को स्मृति चिन्ह प्रदान कर आभार व्यक्त करते हुए सूक्ष्म जल पान के साथ समापन किया गया ।
आप का साथी

                   
डा प्रांजल तिवारी
उपाध्यक्ष
अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन लखीमपुर खीरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!