सीएलजी की बैठक में त्यौहारी सीजन में शांती व यातायात व्यवस्था बनाए रखने पर चर्चा

सीएलजी की बैठक में त्यौहारी सीजन में शांती व यातायात व्यवस्था बनाए रखने पर चर्चा

             

बयाना। सीएलजी समूह की बैठक शुक्रवार को पुलिस कोतवाली परिसर में कोतवाली प्रभारी हरीनारायण मीणा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें पुलिस उपनिरीक्षक रामदीन शर्मा सहित सीएलजी समूह के सदस्य आदि भी मौजूद रहे। बैठक मे दीपावली के त्यौहार पर आपसी भाईचारा व सद्भावना और शांती का माहौल बनाए रखने व यातायात और कानून व्यवस्था को कायम रखने पर चर्चा करते हुए मौजूद सदस्यों ने कई सुझाव भी दिए। बैठक में सदस्यों ने बताया कि दीपावली के सीजन के चलते कस्बे के बाजारो में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंधलगाया जाए व गश्त व्यवस्था को भी बढाया जाए। वहीं कई लोगों ने यातायात व सडक दुर्घटनाओ की रोकथाम के लिए बयाना में मुख्यसडक मार्गों व बाजारों में हो रहे अतिक्रमणों को भी हटवाए जाने के सुझाव देते हुए बताया कि कस्बे के स्टेट हाइवे की हालत तो यह है कि उस पर कई बिल्डिंग मैटेरियल कारोबारीयों न अतिक्रमण कर मार्ग को आधा चौडा भी नही छोडा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!