सरमथुरा पुलिस द्वारा चलाया गया बैंक,एटीएम एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान चेकिंग अभियान

सरमथुरा पुलिस द्वारा चलाया गया बैंक,एटीएम एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान चेकिंग अभियान

             

आज दिनांक 14/10/2022 को श्रीमान् जिला पुलिस अधीक्षक महोदय जिला धौलपुर के विशेष निर्देशानुसार आगामी दीपावली के पंच दिवसीय त्यौहार को ध्यान में रखते हुए एवं बाजारों में खरीदारों की बढ़ती हुई ग्राहकों की भीड़ को मद्देनजर रखते हुए आमजन के जानमाल की सुरक्षा हेतु आज सरमथुरा कस्बे के बाजार में चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें एसबीआई बैंक सरमथुरा, पीएनबी बैंक सरमथुरा, बैंक ऑफ बड़ौदा सरमथुरा, राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ऑफ बड़ौदा इत्यादि बैंक्स, एटीएम, व्यापारिक प्रतिष्ठान, सराफा मार्केट एवं ज्वेलर्स मार्केट इत्यादि को चेक किया जिसमें पुलिस के मुलाजिमानों एवं पुलिस के अधिकारियों द्वारा बैंकों को चेक किया जिससे बैंकों के अंदर किसी भी असामाजिक और संदिग्ध व्यक्ति की आमद रफत ना हो। इस बाबत सीसीटीवी कैमरा के चेक किया गया। साथ ही साथ बैंक स्टाफ से मिलकर यह सुनिश्चित किया कि किसी इस तरह के संदिग्ध व्यक्ति के नजर आते ही पुलिस को सूचित करें। पुलिस द्वारा बैंक के निरीक्षण रजिस्टर को चेक कर नोट अंकित किए गए एवं बैंक मैनेजर साहब, बैंक गार्ड, बैंक के अन्य स्टाफ को पुलिस थाना व थानाधिकारी के मोबाइल नंबर दिए गए। जिससे किसी भी संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस तक पहुंच सके । बैंकों में लगे हुए सुरक्षा यंत्रों यथा अग्निशामक यंत्र एवं अलर्ट अलार्म को चेक किया गया । सराफा मार्केट जैसी जगह पर जहां पुलिस की गाड़ी ना जा सके वहां पर सरकारी मोटरसाइकिल के सिगमा गस्त लगायी जाकर प्रभावी पुलिस गश्त की गई । साथ ही साथ सर्राफा व्यापारियों व दुकानदारों को मुनासिब हिदायत दी गई कि वह शाम के समय समय से अपनी दुकान बढ़ावें, जिससे कि अधिक रात्रि को किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। बाजार के दुकानदारों को बताया गया कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, महिला, बच्चे जो एक ग्रुप के रूप में ठगी की, चोरी की वारदात करते हैं इस संबंध में किसी भी तरह की कोई सूचना मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें । संकरे बाजारों में व गलियों में खड़ी अस्त-व्यस्त दुपहिया वाहनों एवं ठेल ढकेलों को लोगों से सलीके से लगाए जाने एवं पार्किंग में वाहनों की व्यवस्था कराए जाने बाबत पुलिस द्वारा दौराने गस्त व्यापारियों, ग्राहकों एवं दुकानदारों को पाबंद किया गया। उक्त चेकिंग अभियान थानाधिकारी देवेन्द्र कुमार शर्मा के दिशा निर्देशन में श्री जगदीश चंद्र शर्मा एएसआई ,श्री सुमेर कांस्टेबल ,श्री भगवान सहाय कांस्टेबल ,श्री संदीप शर्मा कांस्टेबल ,श्री हरेंद्र कांस्टेबल, श्री विनोद मीणा कांस्टेबल इत्यादि के द्वारा किया गया । थाना सरमथुरा पुलिस का यह पुलिस गस्त एवं चैकिंग अभियान त्योहारों के मद्देनजर लगातार जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!