खबर नरसिंहपुर जिले से
संत श्री शिरोमणि नामदेव जी महाराज की 752 वी जयंती हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई
आज देवउठनी एकादशी के अवसर पर ग्राम आमगांव बड़ा में नामदेव समाज द्वारा संत श्री नामदेव जी महाराज की 752 वी जयंती मनाई गई तारतम्य में श्री नामदेव जी महाराज की प्रतिमा का पूजन अर्चन कर ग्राम के मुख्य मार्गो से शोभायात्रा निकाली गई सभी जनों ने अपने घरों से नामदेव जी महाराज की पूजन अर्चन किया शोभायात्रा में अखाड़े में युवाओं ने अपने जोहर का प्रदर्शन किया शोभायात्रा के पश्चात स्थानीय संत श्री नामदेव जी महाराज भवन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें रंगोली प्रतियोगिता वरिष्ठ नागरिक सम्मान एवं कार्यक्रम में पधारे समस्त आगंतुक बंधुओं का फूल मालाओं से स्वागत किया गया रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा रंगोली के रूप में बिखेरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाली साक्षी नामदेव द्वितीय स्थान पर अनामिका नामदेव तृतीय स्थान पर आरुषि नामदेव का सम्मान नामदेव समाज युवा शक्ति संगठन के द्वारा किया गया 60 वर्ष की आयु से अधिक वरिष्ठ नागरिकों का साल श्रीफल से सम्मान किया गया कार्यक्रम में करेली आमगांव निवारी खड़ई सिमरिया आदि के सामाजिक लोग एकत्रित हुए कार्यक्रम में सम्मिलित हुए प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद नामदेव गाडरवारा आमगांव बड़ा के सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय समाज के गौरव जिला पंचायत सदस्य सीताराम नामदेव के द्वारा साल श्रीफल से सम्मान किया गया राष्ट्रीय कार्यकारी के सदस्य राजेंद्र प्रसाद नामदेव करेली वालों का स्वागत साल श्रीफल से किया गया कार्यक्रम में सभी ग्राम के सभी सजातीय बंधुओं उपस्थित रहे
R9 भारत जिला संवाददाता अंकुर महाजन