श्री हरि हर शिव महापुराण कथा

खरगोन जिले के भीकनगांव में कोदला जागीर में चल रही श्री हरि हर शिव महापुराण कथा में ,कथा श्रवण करने वालों का तांता लगातार बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को श्रद्धालुओं का आंकड़ा बढ़कर डेढ़ लाख पहुंच गया। इस मौके पर व्यासपीठ पर विराजित पंडित प्रदीप मिश्रा जी ने कहा कि

 

सारी समस्या का हल एक लोटा जल है।नगर में श्री नागेश्वर महिला मंडल द्वारा चल रही सात दिवसीय शिव पुराण कथा में तीसरे दिन गुरुवार को शिव पार्वती विवाह का प्रसंग सुनाया ।पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा भारत की भूमि पर जो जन्म लेने वाला व्यक्ति है वो भाग्य शाली है। भारत की भूमि ने कई प्रकार के संस्कार प्रदान किया। उन्होंने महिलाओ को सिख देते हुवे कहा की अखंड सौभाग्यवती नारी को जमीन पर कभी भी नहीं सोना चाहिए। पंडित मिश्रा ने कहा भगवान के मंदिर पर जाकर कुछ मांगता है तो उन्होंने कहा शंकर भगवान का मंदिर अपने आप में दवाई की मेडिकल दुकान है। भक्त को बिना कहे दे दे ता है। प्रदीप मिश्रा जी ने भजन गुन गुनाते कहा ,मत बुरे कर्म कर बंदे वर्ना बहुत पछताएगा भगवान की आंख से बच नहीं पाएगा। पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा की तीन लोगो से कभी अपेक्षा मत रखना । माता पिता, सास ससुर, और व्यापारी से अपेक्षा नहीं रखना। कन्यादान से बड़ा कोई दान नहीं। अपेक्षा रखो तो परमात्मा से रखो ।बच्चो के बारे में कहा आज के बच्चो को अच्छे संस्कार देने होंगे, खूब पड़ो लिखो मगर भगवान शिव पर विश्वास रखो। दुकान जाने से पहले आफिस जाने से पहले सिर्फ एक लोटा जल शंकर भगवान को चढ़ा दो जीवन सुख मई हो जाएगा। बड़ो को संभलकर चलना चाहिए जब बड़े अच्छे नक्शे कदम पर चलेंगे तो बड़ो के पद चिन्हों पर छोटे चलेंगे ।जब पंडित प्रदीप मिश्रा ने तू आना भोले बाबा मेरे मकान में तेरा डमरू बाजे सारे जहा में …तेरे डमरू की धुन की सुनके में काशी नगरी आई हू। भजन गया तो पूरा पंडाल भक्ति मय हो गया और भोले नाथ की भक्ति में महिलाए झूमने लगी। गुरुवार को शिव पार्वती विवाह के मौके शिव पुराण कथा सुनने आई बुरहानपुर की पूर्व विधायक अर्चना चिटनिस भी पंडित प्रदीप मिश्रा जी के द्वारा सुनाए भजनों पर महिलाओ संग झूमने लगी।
संवाददाता सेवकराम चौबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!