लोकेशन कसरावद,,,
कॉलेज छात्र -छात्राओं ने नशा मुक्ति नारो के साथ निकाली रैली।
कसरावद तहसील के ग्राम बोरावा स्थित जी आईटी कॉलेज के छात्र छात्राओं ने नशे से मुक्ति के लिए कसरावद तहसील मुख्यालय पर जागरूकता रैली निकाली रैली में लोगों को नशे से दूर रखने के लिए प्रेरित किया कॉलेज के विद्यार्थियों ने नशे को छोड़ो रिश्ते को जोड़ो, चारों तरफ हाहाकार बंद हो नशे का बाजार, कुछ पल का नशा सारी उम्र की सजा आदि नारे लगाकर लोगों को नशा नहीं करने के लिए प्रेरित करने का काम किया गया ।
संवाददाता सेवकराम चौबे