असरगंज में श्री राम कथा एवं श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन

असरगंज में श्री राम कथा एवं श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन को लेकर निकली भव्य कलश शोभायात्रा
-कलश शोभायात्रा में 551 महिलाओं ने लिया भाग
-कलश शोभायात्रा राष्ट्रीय संत नागा बाबा के नेतृत्व में निकाली गई
-शोभायात्रा में भगवान श्री राम- सीता एवं श्री कृष्ण- राधा की झांकी निकाली गई

असरगंज,मुंगेर

श्री राम जानकी चार धाम नागा बाबा जनकल्याण गौ सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश के सौजन्य से मुख्य बाजार असरगंज में सोमवार से 11 दिवसीय आयोजित होने वाली श्री राम कथा एवं श्रीमद् भागवत कथा को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा मुख्य बाजार असरगंज में सोमवार को निकली गई। कलश शोभायात्रा काशी विश्वनाथ से पधारे राष्ट्रीय संत नागा बाबा के नेतृत्व में 551 बालिकाओं और महिलाओं के द्वारा कलश शोभायात्रा निकाली गई। कलश शोभायात्रा कथा स्थल बाबा हाथी नाथ मंदिर के समीप से कलाली मोड़, बिक्रमपुर, रहमतपुर बासा,लदौआ मोड़, रहमतपुर, बस स्टैंड असरगंज, हाट रोड जलालाबाद एवं मुख्य बाजार असरगंज होते हुए कथा स्थल पर पहुंची। कलशयात्रा में धर्म ग्रंथ रामायण एवं श्रीमद् भागवत को माथे पर धारण कर श्रद्धालु आगे -आगे चल रहे थे।इस दौरान कलश शोभायात्रा पथ में पढ़ने वाले सभी देव मंदिरों में पूजा अर्चना की गई। शोभा यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा राधे- कृष्ण एवं सीता -राम की जय कारा लगा रहे थे। शोभायात्रा में भगवान श्री राम -सीता, श्री कृष्ण- राधा की झांकी आकर्षक रथ पर निकाली गई थी।जगह-जगह श्रद्धालुओं के द्वारा कलश शोभायात्रा में चल रहे श्रद्धालुओं के बीच शुद्ध पेयजल एवं शर्बत का वितरण भी किया गया ।कलश शोभायात्रा से संपूर्ण असरगंज नगर पंचायत भक्तिमय हो उठा।कथा स्थल पर कलश धारी श्रद्धालु महिलाओं के पहुंचते ही राष्ट्रीय संत नागा बाबा ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए भगवान श्रीराम के जीवन का अनुसरण कर प्रेरणा लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम के जीवनकाल की चर्चा अपने बाल- बच्चों और परिवार बालों के बीच करने तथा उसका अनुसरण करने से परिवार में सुख ,समृद्धि और शांति आती है। इस अवसर पर श्रद्धालुओं के बीच भंडारा का आयोजन कर महाप्रसाद का वितरण किया गया। शोभायात्रा में कलश धारी महिलाओं के साथ -साथ विनय कुमार मिश्र डब्बू झा भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष प्रोफेसर दिलीप कुमार रंजन ,रितु रंजन पूर्व जिला पार्षद अनिल बैध पूर्व मुखिया ज्योति बैध, सुरेश साह ,जीविका प्रमुख पूनम देवी, बेबी देबी , संजय पंजियारा,नीलम देवी डॉ मनोज चौधरी भाजपा अध्यक्ष मनोहर साह , गुड्डू मोदी,सहित कई श्रद्धालों के साथ-साथ असरगंज थाना के अवर निरीक्षक बीडी सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल के जवान साथ -साथ चल रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!