शेखपुरा में नल जल का बुरा हाल, मामला लालबाग शेखपुरा का….

रिपोर्ट by = तरुण कुमार का शेखपुरा से

टाइटल = शेखपुरा में नल जल का बुरा हाल, मामला लालबाग शेखपुरा का….

शेखपुरा = शेखपुरा में नल जल का बुरा हाल गर्मी तो गर्मी और ठंड मैं भी पानी का संकट गहराया पानी के लिए करना पड़ रहा है संघर्ष

. नल जल योजना के तहत लगाए गए समरसेबल हुए बेकार, पहाड़ की तलहटी में बसे गांवों मैं पानी के लिए जूझ रहे लोग

. जल संकट के बारे में कई बार अफसरों से भी लगाई गई गुहार पर नहीं ली गई सूध.

जिले में नल जल योजना का बुरा हाल है l मौसम के अनुसार काम बारिश के कारण विभिन्न क्षेत्रों में जल संकट गहराने लगा है अधिकांश चापाकल में पानी गाना बंद कर दिया है l कुआं और तालाब का पानी भी सूखने की स्थिति में है l जिसके कारण खासकर पहाड़ी के तलहटी में बसे गांव में ही लोग पानी के लिए तरसने लगे l जल नल के तहत लगाए गए समरसेबल भी बेकार हो गए है l जिसके कारण लोगों को निधि समरसेबल या फिर अन्य साधनों से पानी लाकर अपनी प्यास बुझानी पड़ रही हैl जिला प्रशासन का ध्यान खींचने करने के लिए इस क्षेत्र में भी लोग सड़कों पर उतर कर हंगामा कर रहे हैं और शुद्ध पानी की मांग कर रहे हैं l पीएचईडी विभाग को सख्त निर्देश दिया है कि किसी भी स्थिति में लोगों को पीने का पानी का संकट ना हो सके, इसके लिए लालबाग शेखपुरा में पीएचईडी की ओर से टैंकर से लोगों को पानी दिया जा रहा है ल

गौरतलब है कि पीएचईडी विभाग में नियंत्रण का की व्यवस्था की गई है जो 24 घंटे खुला रहेगा और आम लोगों की शिकायतों को दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करेगा. डीएम की इस पहल से पानी की समस्या से परेशान आम लोगों की उम्मीद जरूर जागी है लेकिन देखना यह होगा की डीएम का यह आदेश केवल फाइलों तक ही सिमटकर रहता है या फिर पानी की समस्या से परेशान लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो पाता है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!