बरहपुर ग्राम सभा के चमरहिया गाँव के मंदिर परिसर में विश्व हिन्दू परिषद द्वारा धर्मांतरण के विरुद्ध देश व्यापी अभियान के अन्तर्गत तुलसी पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें अनेक महिला,पुरूष एवं बच्चों की उपस्थिति रही।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व हिन्दू परिषद के हर्रैया के जिलाध्यक्ष एवं प्रान्त के पूजक-अर्चक अधिकारी श्रीमान् दिनेश मिश्रा जी ने किया। उन्होने उपस्थित लोगों को बताया कि यह अभियान 26 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2022 तक चलेगा।
जिलाध्यक्ष महोदय ने कहा कि भारत सनातन धर्म के विरूद्ध किसी भी कुचक्र को सफल नहीं होने देगा। चाहे वह ईसाई समुदाय का कुचक्र हो, लव-जेहाद हो, लैण्ड-जेहाद या आतंकवाद से मजबूर कर किसी भी प्रकार के धर्मान्तरण का कुचक्र हो हम उसे सफल नहीं होने देंगे।इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद की जिला उपाध्यक्ष श्रीमती भारती शुक्ला ने कहा कि हमें अपने धर्म और संस्कृति की रक्षा हेतु अपने पौराणिक मान्यताओं पर पूर्ण विश्वास रखते हुए उसके मूल्यों को अपने जीवन में उतारना चाहिए। सभी माताओं को अपने बच्चों को भारतीय संस्कृति से संबंधित वीर पुरूषों एवं वीरांगनाओं की कहानियाँ सुनानी चाहिए। अपने धर्म एवं धार्मिक मूल्यों को समझाते हुए उनकी विशेषताओं को बताना चाहिए। इस अवसर पर कौशिल्या देवी,शालू,सुन्दरी,उर्मिला,खुशबू, बिन्दू आदि लोग उपस्थित थे।