विभिन्न प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

धौलपुर के राजकीय महाविद्यालय में राजस्थान सरकार के विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं एवं कार्यक्रमों से सम्बंधित विषयों पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र कुमार जैन ने एन.सी.सी., एन.एस.एस. एवं महाविद्यालय के विद्यार्थियों को इन योजनाओं का लाभ जन-2 तक पहुँचाने एवं अशिक्षित व आर्थिक रूप से अशक्त नागरिकों की मदद करने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा एवं स्वास्थ्य जैसी मानव जीवन की महत्वपूर्ण आवश्यकताओं के समाधान हेतु राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं का लाभ अपने परिवार, रिस्तेदार एवं जरूरतमंदों तक पहुंचाने का नेक कार्य करने हेतु जागरूक किया।

अथिति के रूप में पहुंचें बार ऐसोसियेशन के पूर्व अध्यक्ष प्रशान्त हुण्डावाल ने अपने विद्यार्थी जीवन की यादों की ताजा करते हुये व विद्यार्थी जीवन को साझा करते हुये विद्यार्थियों को हर कार्य को ईमानदारी, मेहनत एवं लगन से करने के लिये प्रेरित किया।
वही एच.डी.एफ.सी. बैंक के शाखा प्रबन्धक शमयंक जैन ने भी विद्यार्थियों को खाता खोलने की आवश्यकता पर बल देते हुये, बैंक द्वारा (0) बैलेंस पर खाता खोलने व आसान तरीके से ऋण लेने की सुविधा की जानकारी विद्यार्थियों को दी।

कार्यक्रम प्रभारी डॉ. अंजुल सिंह ने राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं जैसे :- मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, निरोगी राज्य अभियान योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच एवं दवा योजना, शुद्ध के लिये युद्ध योजना, निःशुल्क स्कूटी वितरण योजना, निःशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना एवं बाल गोपाल योजना, राजीव गांधी स्कॉलरशिप फोर एक्सीलेंस योजना-2021, मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना, मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान योजना, पालनहार योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, युवा संबल योजना, इंदिरा रसोई योजना, इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना, इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना, डिजीटल सेवा योजना, आई.एम. शक्ति उडान योजना, जननी सुरक्षा योजना, राजश्री योजना, शुभ शक्ति योजना, दुग्ध उत्पादन संबल योजना, किसान मित्र ऊर्जा योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुये विद्यार्थियों से इनका लाभ लेने हेतु प्रेरित किया।

कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुये डॉ. अनुज कुमार ने अपने प्रभावोतेजक उद्घोष द्वारा पारितोषिक वितरण करवाते एवं बधाई देते हुये विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु प्रेरित किया। पुरस्कृत विद्यार्थियों में कुमारी तृप्ति सक्सैना, राजाबेटी, खुशी राजपूत, ऋषभ गहलोत, गौरव, नेपाल सिंह, सपना गुर्जर, हेमन्त सिंह, अंकिता सोनी, काजल कुशवाह, दीपा, आरती सिकरवार एवं निशान्त राजपूत ने विभिन्न प्रतियोगिताओं
में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस अवसर पर एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सोहराब शर्मा, सोनम, अर्चना भान, डॉ. रीता देवी सिंह, डॉ. मनीषा सक्सैना, डॉ. नीरजा शर्मा, डॉ. शैली शर्मा, पिंकी मीणा, विनोद गर्ग एवं सैंकड़ों छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!