असिस्टेंट डायरेक्टर बनने पर अनिसा का हुआ सम्मान।

REPORT BY – रमन तिवारी

कम्हरिया चौराहे पर हुआ सम्मान समारोह।

पड़री बाजार। सलेमपुर ब्लाक क्षेत्र के कम्हरिया गांव की आईइएस में चयनित अनिसा गौहर का गांव आने पर ग्रामीणों ने सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया इस कार्यक्रम को में भारतीय ब्राहमण महासभा के राष्ट्रीय सचिव शिवाकांत तिवारी ने कहा की अल्पसंख्यक समाज की बेटी ने आज कम्हरिया गाँव का सम्मान बढ़ाया है जो देश के लिये एक मिशाल है जबकि
कम्हरिया गांव की अनिसा गौहर पुत्री अहमद हुसैन सिद्दीकी का चयन आईइएस परीक्षा के माध्यम से वित्त मंत्रालय दिल्ली में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर हुआ हैं जिससे उत्साहित गांव के लोगों ने सम्मान समारोह का आयोजन कर उसे सम्मानित किया गया क्षेत्र के सम्मानित लोगो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया अनिसा ने हाई स्कूल इंटरमीडिएट केन्द्रीय विद्यालय गोरखपुर बीएसी डीडीयू विवि गोरखपुर से तथा एम एसी आईआईटी रुड़की से किया हैं।
इस दौरान ग्राम प्रधान मुन्नालाल गुप्ता,रामध्यान पाल, खुर्शीद अंसारी,समसाद भाई संतोष पाल, विद्यासागर पाल अशरफ अली, राकेश गौतम,ईश्वर सिंह, इमरान अंसारी, पंकज यादव, आदि मौजूद रहे।

इंसेट में

जिला उद्योग व्यापार मंडल सलेमपुर ने किया सम्मानित
पड़री बाजार। व्यापार मंडल सलेमपुर के तहसील अध्यक्ष मेराज अब्दुला, ज़िला संगठन मंत्री शिवाकांत तिवारी, सरफराज,रियाज अहमद, अफजल लारी मंजुर आलम मारूफ अंसारी ताजुद्दीन, इस्लाम खान मनोज गुप्ता अजय यादव इलियास अंसारी आदि ने अनिसा गौहर को मोमेंटम देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!