सहरसा ठंड के शीतलहर को देखकर हुसैन चैरिटेबल ट्रस्ट ने गरीब परिवार के बीच किया कम्बल का वितरण…

रिपोर्टर by – गौरव कुमार सहरसा बिहार

स्टोरी:सहरसा ठंड के शीतलहर को देखकर हुसैन चैरिटेबल ट्रस्ट ने गरीब परिवार के बीच किया कम्बल का वितरण

ANCHOR:सहरसा। शहर के मीर टोला में गुरुवार को स्व सैयद मो हुसैन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बैठक आयोजित की गई। स्व सैयद हुसैन की पत्नी सलेहा हुसैन ने कहा कि आपदा विपदा में गरीबों को मदद करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट के द्वारा गरीबों केके लिए सेवा अनवरत जारी है। कड़ाके की ठंड के मद्देनजर एक सौ से अधिक गरीबों के बीच गर्म कम्बल का वितरण किया गया। इस दौरान ट्रस्ट के संचालक फैयाज अहमद ने बताया कि विगत पांच वर्षो से ट्रस्ट के द्वारा समय-समय पर राहत वितरण कर जरुरतमंदों को आर्थिक सहयोग दिया जाता है। ट्रस्ट के द्वारा निरंतर समाज में कमजोर लोगों के बीच राहत वितरण एवं आर्थिक सहयोग प्रदान कर सहायता दी जाती है। इस कड़ाके की ठंड से लोगो निजात दिलाने के लिए एक सौ लोगो के बीच कम्बल का वितरण किया गया । वही शेष बचे जरूरत मंद लोगो के बीच आगे भी कम्बल सहित जो भी मदद होगा किया जाएगा। मौके पर अशरफ हुसैन, ताबिश मेहर, मुस्तकीम मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!