बलिया न्यूज़
रिपोर्टर by – प्रभुनाथ सिंह बलिया
बलिया बैरिया । छात्र संघ चुनाव अविलंब कराने से सम्बधित मांग पत्र सुदिष्टपुरी रानीगंज व अमरनाथ पीजी कालेज दुबे छपरा के
छात्र नेताओं ने अपने मांग पत्र में उल्लेख किया है कि शासन प्रशासन की लचर व उदासीन रवैया के चलते जनपद में छात्र संघ चुनाव बाधित हो रहा है। इस व्यवस्था से आजिज व छात्र संघ चुनाव में विलंब होने से हम सभी दोनों महाविद्यालय के छात्रो ने यह तय किया है कि आगामी 10 जनवरी दिन मंगलवार को दोनों विद्यालय के छात्रनेता दुबे छपरा महाविद्यालय के प्रांगण में आमरण अनशन पर बैठेंगे। पत्रक देते समय दोनों महाविद्यालय के छात्र नेता काफी संख्या में मौजूद रहे।