परसपुर के ग्राम पंचायत पसका सूकर क्षेत्र के नाम से परसिद्ध संगम मेला ….

report by – रामजीत यादव R 9 भारत।

,

जो की विगत कई वर्षों पूर्व से लगातार लगता चला आ रहा है यहां पर काफी दूर दूर से साधु महात्मा लोग अमावस्या के दूसरे दिन ही आ जाते है और पन्द्रह दिन तक कल्पवास करते और संगम घाट पे रोज सुबह सरयू नदी में डुबकी लगाते है ये संगम घाघरा और सरयू नदी दोनो एक में मिलती है यहां पर अमावस्या के दिन काफी दूर दूर से लोग आते है और तिरमुहानी घाट संगम में स्नान करते है और बाराह भगवान का मंदिर में दर्शन करते है और प्रसाद चढ़ाते है। ,आज अमावस्या के दिन करनैलगंज विधानसभा के विधायक माननीय श्री अजय कुमार सिंह जी भी आरती में शामिल हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!