इंट्रो:-  गया की नगर निगम सरकार का शपथ ग्रहण संपन्न :मेयर बोले – जनता की हर बेसिक जरूरत पूरी करेंगे ।

रिपोर्ट्स by – सुरेश निखर

इंट्रो:-  गया की नगर निगम सरकार का शपथ ग्रहण संपन्न :मेयर बोले – जनता की हर बेसिक जरूरत पूरी करेंगे ।

एंकर:–  गया की नगर सरकार का शपथ ग्रहण आज हो गया है, सबसे पहले मेयर गणेश पासवान को डीएम डॉक्टर त्यागराजन एस. एम. ने शपथ दिलाई। इसके बाद डिप्टी मेयर चिंता देवी को डीएम ने शपथ दिलाई गई ।

शपथ पत्र पर लिखे गए हिंदी के कठिन शब्दों को चिंता देवी उच्चारण नहीं कर सकीं। हालांकि डीएम त्यागराजन ने उन्हें कहा कि जो मैं बोलता हूं, उसे आप दोहराएंगे,  लेकिन डीएम जिन शब्दों का प्रयोग कर रहे थे, जिसे चिंता देवी उच्चारण नहीं कर पा रही थीं।

 

हालांकि फिर चिंता देवी ने विधिवत रूप से शपथ ग्रहण किया। इसके साथ ही नगर निगम के 52 वार्ड के पार्षदों ने एक साथ सुर में सुर मिला कर शपथ ली और अब नगर की सरकार वजूद में आ गई है।

शपथ के बाद मेयर गणेश पासवान ने कहा कि जिस तरह से बीते 5 साल में हमने एक से बढ़कर एक बेहतर कार्य किए हैं। उससे भी बेहतर कार्य आने वाले 5 सालों में करूंगा। जनता की हर बेसिक जरूरतों की पूर्ति की जाएगी। उन्होंने दावा किया कि आने वाले दिनों में स्वच्छता के मामले में गया को बेहतर पायदान पर देश भर में खड़ा कर दिखाऊंगा।

इससे पहले डिप्टी मेयर चिंता देवी बेहद ही सामान्य साड़ी और स्वेटर में घर से निकलीं, बताते चले की डिप्टी

मेयर पहले नगर निगम में सफाई क्रमचारी थी और दो वर्ष पूर्व अवकाश लेने के बाद सब्जी बचती थी इस बार नगर निगम की चुनाव मे डिप्टी मेयर पद के लिये चुनाव लड़ी और भारी मतो से जीती।

R9 भारत टीवी ने उनसे यह पूछा कि आप कह रहीं थीं कि मैं शपथ लेने के लिए पैदल और ऑटो से जाऊंगी लेकिन आप तो कार से जा रही हैं। इस पर उन्होंने कहा कि कार मेरी नहीं है। मेरी हैसियत नहीं है कि मैं कार से चलूं। जनता का काफी दवाब था कि कार से ही शपथ लेने के लिए जाऊं। यह कार भी जनता में से किसी एक की है। उनसे पूछा गया कि जनता ने कार आपको गिफ्ट किया है क्या? इसपर उन्होंने कहा कि ‘नहीं, यह केवल शपथ ग्रहण में जाने के लिए है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!