विधायक श्रीमती लीना जैन कैदियों को कंबल एवं टोपा मिठाई किया वितरित
REPOTER BY – मुकेश चतुर्वेदी , गंज बासौदा
गंज बासौदा आज को मकर सक्रांति के उपलक्ष में बिगनिंग ऑफ लक्ष्य एनजीओ द्वारा स्थानीय सब जेल में गंज बासौदा ग्यारसपुर की विधायक श्रीमती लीना जैन की उपस्थिति में लगभग 120 कैदियों को कंबल टोपा मिठाई वितरित की इस मौके पर एनजीओ के प्रमुख रविंद्र रघुवंशी कुणाल रघुवंशी पवन रिछारिया यशवंत दुबे शैलेश महाराज तूफान ठाकुर शुभम रघुवंशी तहसीलदार एवं जेल अधीक्षक आलोक भार्गव कार्यक्रम में उपस्थित रहे