चाइनीज मंजे से पति-पत्नी की गर्दन कटी,अस्पताल में कराया भर्ती।

चाइनीज मंजे से पति-पत्नी की गर्दन कटी,अस्पताल में कराया भर्ती।

REPOTER BY – जितेश चौहान , पाली

पाली,मकर संक्रांति पर लोगों ने अपने मकानों की छतों व भवनों पर पतंगबाजी की।

पतंग के मांझे से कई लोगों उलझ कर घायल हो गए।

घायलाें को अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्साकर्मियों ने उनका उपचार किया।

शहर के पुलिस लाइन स्थित राजीव गांधी कॉलोनी निवासी पूजा जो छत पर कपड़े सुखा रही थी। इस दौरान एक पतंग का मांझा पूजा के गले में फंस गया। जिससे उसकी गर्दन कट गई।

पूजा की चिल्लाने की आवाज सूनकर पति विजय भी बचाने छत पर जा रहा था तो उसके गले में भी मांझा फंस गया।

जिससे उसकी गर्दन कट गई। परिजन घायल हालत में दोनों को बांगड़ अस्पताल स्थित ट्रोमा सेंटर लेकर पहुंचे। जहां पर चिकित्साकर्मियों ने उनकी गर्दन पर टांके लगाए।

 

इसी तरह से शहर के राम रहीम कॉलोनी में एक मकान की छत पर 5वीं कक्षा का छात्र यान पुत्र मो शमशाद उम्र 9 साल जो अपने दोस्तों के साथ पतंग उड़ा रहा था। पैर फिसलने से नीचे गिर गया। जिससे वह घायल हो गया।परिजन व आस-पड़ौस के लोग उसे बांगड़ अस्पताल स्थित ट्रोमा सेंटर लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार कर जोधपुर रेफर किया।

इसके साथ ही धातु मिश्रित मांझे के उपयोग और बेचने पर रोक लगा रखी है। बावजूद इसके शहर में चोरी-छीपे धातु मिश्रिम और चाइनीज मांझा बिक रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!