3 फरवरी 2023 को जयपुर में आयोजित ध्यानाकर्षण रैली में भाग लेने का लिया गया संकल्प
REPOTER BY – प्रमेन्द्र विधोलिया , बाड़ी धौलपुर
आज दिनांक 29 जनवरी 2023 को दोपहर 12:00 से 2:00 तक राजस्थान शिक्षा विभागीय संयुक्त कर्मचारी संघ के प्रांतीय आह्वान पर प्रदेश अध्यक्ष आनंद साध द्बारा दिए गए निर्देशानुसार सुभाष पार्क धौलपुर में शिक्षा विभागीय मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों की एक बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें शिक्षा विभाग के मंत्रालयिक कर्मचारियों ने भाग लेकर दिनांक 3 फरवरी 2023 को जयपुर में आयोजित ध्यानाकर्षण रैली में भाग लेने का संकल्प लिया तथा शिक्षा विभाग के कर्मचारियों से आव्हान किया की दिनांक 3 फरवरी 2023 को ध्यानाकर्षण रैली में शामिल होने ज्यादा से ज्यादा संख्या में कर्मचारियों को भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा, बैठक की अध्यक्षता प्रशासनिक अधिकारी विनोद कुमार सोलंकी द्वारा की गई संघ के जिला अध्यक्ष गिर्राज शर्मा द्वारा शिक्षा विभाग मंत्रालयिक कर्मचारियों से दिनांक 3 तारीख को ज्यादा से ज्यादा संख्या में ध्यानाकर्षण रैली जयपुर में भाग लेने के लिए आह्वान किया, बैठक में शिक्षा विभागीय मंत्रालयिक कर्मचारी के पदाधिकारीगण उपस्थित हुए जिसमें राजकुमार तिवारी, लोकेंद्र सिंह, मनोज कुमार, भगवती प्रसाद , किशन सिंह राजावत अमृत सिंह चौधरी, कसल कुमार सोमवंशी, मनोज कर्दम, भूपेश शर्मा, नरेश कुमार भारती , नवनीत शर्मा, जगदीश वर्मा, बृजेश लवानिया, जीतेंद्र सिंह परमार, प्रशांत श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव ,राकेश कुमार ,सुशील कुमार चौधरी, मदन मोहन सिंह, देवेंद्र कुमार शर्मा आदि उपस्थित थे।