चोरी की मोटर साइकिल व मोबाइल के साथ 03 अभियुक्त ऊधम सिंह नगर पुलिस की गिरफ्त में

चोरी की मोटर साइकिल व मोबाइल के साथ 03 अभियुक्त ऊधम सिंह नगर पुलिस की गिरफ्त में

REPOTER BY – रामराजा शर्मा

चोरी की मोटर साइकिल व मोबाइल के साथ 03 अभियुक्त ऊधम सिंह नगर पुलिस की गिरफ्त में
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद में वाहन चोरी व अन्य चोरियों में संलिप्त अभियुक्तों की धरपकड़ / गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के तहत थाना हाजा में मोटर साईकिल चोरी से सम्बन्धित पंजीकृत मु0अ0सं0- 22/2023 धारा 379 भादवि एवं मोबाईल – PHONE चोरी के सम्बन्ध में पंजीकृत FIR NO- 26/2023 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित अज्ञात अभियुक्तों की सुरागरसी-पतारसी व गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग दिनांक- 28.01.2023 को बाउली साहिब नानकमत्ता जाने वाले रास्ते पर आती बिना नम्बर प्लेट की मो0 सा0 स्पलैन्डर को चैक करने पर मो0सा0 के चैसिस उक्त नम्बर MBLHA10BFENJ10175 का मिलान दिनांक- 29.12.2022 को गुरूद्वारा पार्किग से चोरी हुई मो0सा() के चैचिस नम्बर से हुआ, जिस सम्बन्ध में मु0अ0सं0- 22/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत है तथा उक्त मो0 सा0 में सवार व्यक्ति से पूछताछ में उसके द्वारा अपना नाम नमित राणा पुत्र रजवन्त राणा निवासी गढीपट्टी, नानकमत्ता व उक्त मो0सा0 नगर कीर्तन के दिन अपने साथियों बसन्त कश्यप व सज्जाद अंसारी के साथ चोरी करना व नम्बर प्लेट को तोड़ देना तथा बेचने के लिये पीलीभीत को ले जाना बताया। थाना हाजा में पुन: सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्त नमीत राणा द्वारा कुछ दिन पहले नानकमत्ता गुरूद्धारा अस्पताल से कार का शीशा तोड़कर मोबाईल अपने साथी सज्जाद अंसारी व बसन्त कश्यप के साथ चोरी करना बताया। अभियुक्त नमित राणा को साथ लेकर उसके बतायेनुसार नानकमत्ता के पीछे बगिया में बने कमरे से 1- अभियुक्त बसन्त कश्यप पुत्र शिवचरन निवासी भूड़ा कैमोर, थाना अमरिया, जिला पीलीभीत (उ0प्र0) 2- सज्जाद अंसारी पुत्र साहिद अंसारी निवासी गोटिया वार्ड न0-02 थाना खटीमा, जिला ऊधम सिंह नगर को मय मोबाईल आईफोन के साथ गिरफ्तार किया गया। मोबाईल आईफोन का मिलान करने पर FIR NO- 26/2023 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित चोरी का ही होना पाया गया। बरामदगी के आधार पर उपरोक्त दोनो अभियोगो में धारा 411/34 IPC की बढोत्तरी की गयी। उपरोक्त अभियुक्तगणों को बाद आवश्यक कार्यवाही माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

आपराधिक इतिहास- अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना नानकमत्ता में पूर्व में पंजीकृत अभियोगो का विवरण-
1-अभियुक्त नमित राणा -मु0अ0सं0-300/2022 धारा 279/338 IPC

2-अभियुक्त सज्जाद अंसारी –
1- मु0अ0सं0-17/2016 धारा 60 EX ACT
2- मु0अ0सं0-88/2017 धारा 4/25 A ACT
3- मु0अ0सं0-187/2018 धारा 379/411 IPC
4- मु0अ0सं0-28/2019 धारा 376(2) (D) IPC

3-अभियुक्त बसन्त कश्यप –
1- मु0अ0सं0-43/2017 धारा 379/411 IPC
2- मु0अ0सं0-28/2019 धारा 376(2) (D) IPC

बरामदा माल
1- एक अद्द मो0सा0 चैसिस नम्बर- MBLHA10BFENJ10175
2- 01 अद्द मोबाईल 1- PHONE

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!