मुख्य्मंत्री के नाम आरक्षण बचाओ और पद उन्नति और 24 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा गया ज्ञापन
REPOTER BY – राहुल राठौर , झिरन्या
आज खरगोन मे अजाक्स संगठन ने कलेक्टर महोदय जी को मुख्य्मंत्री के नाम आरक्षण बचाओ और पद उन्नति और 24 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है झिरन्या ब्लॉक से जयस संगठन और आदिवासी एकता परिषद ने समर्थन मे आए और ज्ञापन सौंपा गया जिसमें आजक्स ब्लॉक अध्यक्ष छोटा सिंह बड़ोले ,उपाध्याय वासुरे सर , जयस ब्लॉक अध्यक्ष बाला निगवाल ,एकता परिषद कार्य वाहक अध्यक्ष मगन जाधव ,कार्य करनी अध्यक्ष साईंसिह सिसोदिया, जयस उपाध्याय नानसिह चौहान, उपस्थिति हुए