संत रविदास सनातन संस्कृति के प्रतीक हैं । ~चौधरी विजय सिंह (जिलाध्यक्ष हिंदू महा संघ)

रिपोर्टर by – वाजिद हुसैन R9 भारत उतरौला

संत रविदास सनातन संस्कृति के प्रतीक हैं । ~चौधरी विजय सिंह (जिलाध्यक्ष हिंदू महा संघ)

संत रविदास जयंती के अवसर पर 5 फरवरी से 11 फरवरी तक जिले व नगर के सभी जनपदों में निकलने वाली शोभायात्राएं
विश्व हिंदू महासंघ की बैठक काली माता मंदिर मोहल्ला सुभाष नगर मैं संपन्न हुआ जिसमें बलरामपुर से आए प्रदेश उपाध्यक्ष मीडिया प्रभारी गंगा शर्मा जी ने संतोष का शोधन जी को जिला मंत्री पवन सोनी जी को जिला कार्यकारिणी में पद देकर सम्मानित किया और कहा संत रविदास सनातन संस्कृति के प्रतीक 28 जनवरी‌।
संत रविदास जयंती के अवसर पर 5 फरवरी से 11 फरवरी तक जिले वा नगर के सभी जनपदों में निकलने वाली शोभायात्राएं आकर्षण की केंद्र होंगी। खिचड़ी भोज द्वारा होने वाले सामाजिक समरसता कार्यक्रम में लोग बढ़-चढ़कर भाग लेंगे। संत रविदास सनातन संस्कृति के प्रतीक हैं ।
उक्त बातें विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष चौधरी विजय सिंह बैठक में कही उन्होंने कहा कि , संत रविदास जी ऐसे संत रहे जिनका जन्म दलित वर्ग में हुआ, जिनके गुरु ब्राह्मण थे, शिष्य क्षत्रिय व वैश्य समाज था, अनुयायी सभी वर्गों के लोग थे। विश्व हिंदू महासंघ उतरौला के नगर अध्यक्ष रूपेश कुमार गुप्ता ने कहा कि आज जब लोग धार्मिक ग्रंथों पर तमाम तरह के आरोप प्रत्यारोप कर रहे हैं , ऐसे समय में संत रविदास का जीवन चरित्र हमें सही मार्ग दिखला सकता है ।
नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सोनी ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास जी का यह कथन , मन चंगा तो कठौती में गंगा , संत महात्माओं के ऊपर लगने वाले सारे तर्कों कुतर्कों पर पूर्ण विराम लगा देता है ।मातृशक्ति प्रकोष्ठ मीरा यादव उषा पांडे मीना सिंह मंजू लता लक्ष्मी देवी पूनम कहा कि, मातृशक्ति संत रविदास की शोभा यात्रा से लेकर समरसता भोज तक के सभी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगी ग्राम तहसील अध्यक्ष लक्ष्मी जी ने कहा कि प्रदेशव्यापी संत रविदास जयंती का साप्ताहिक कार्यक्रम बृहद हिंदू समाज को एकजुट करने में मदद करेगा । ग्राम अध्यक्ष भोले निषाद ने कहा कि , संत रविदास जयंती पर निकलने वाली शोभा यात्रा को धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ निकाला जाय।
बैठक का संचालन कर रहे विश्व हिंदू महासंघ नगर अध्यक्ष रूपेश कुमार गुप्ता ने कहा कि , हमें नित्य प्रति संत रविदास जयंती पर अपनी पोस्ट सोशल साइट्स पर डालनी चाहिए। शोभायात्रा व समरसता कार्यक्रम की सफलता हेतु हमें इलेक्ट्रॉनिक मीडिया , प्रिंट मीडिया व सोशल साइट्स पर अपना ध्यान देना होगा। जिससे कार्यक्रम को शानदार बनाया जा सके। जिस में मौजूद रहे प्रदेश उपाध्यक्ष सोशल मीडिया प्रभारी गंगा शर्मा जिला अध्यक्ष चौधरी विजय सिंह जिला महामंत्री सुंदर बाबू सिंह मीडिया प्रभारी राजेश प्रताप सिंह जिला मंत्री जगदंबा प्रसाद दुबे संजय श्रीवास्तव राजेश गुप्ता राजेश सोनी विशाल सोनी विनय सोनी बंसी सैनी शिवाकांत कसौधन करण निषाद संतोष निषाद जगदंबा गुप्ता गोविंद कसौधन दीपक सिंह राधेश्याम यादव मातृशक्ति मीरा यादव मीना सिंह मंजू लता उषा पांडे पूनम गौतम लक्ष्मी गौतम पूजा गुप्ता आज विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ता मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!