चांदन पुलिस ने मिनरल वॉटर लदे पिकअप वैन से 165 लीटर किया जप्त,दो तस्कर मोबाइल समेत किया गिरफतार…

रीपोर्ट:-मुखतार अंसारी बांका

चांदन पुलिस ने मिनरल वॉटर लदे पिकअप वैन से 165 लीटर किया जप्त,दो तस्कर मोबाइल समेत किया गिरफतार
————————-

बांका/चांदन:
देवघर कटोरिया मुख्य मार्ग के बेंहगा पुल के समीप चांदन पुलिस द्वारा वाहन जांच के क्रम में एक पिक-अप वाहन में लदे 1560 बोतल मिनरल वॉटर कुल 130 पेटी के आड़ में 165 लीटर विदेशी शराब को जप्त किया है। जिसमें दो शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की, साथ ही प्रयुक्त वाहन समेत दो मोबाइल को जप्त किया गया है। इस आशय की जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष नसीम खान ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर लगातार चलाए जा रहे शराब एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध वाहन जांच के क्रम में शनिवार को अहले सुबह चांदन देवघर मुख्य मार्ग के बेहंगापुल के समीप देवघर झारखंड की ओर आ रही तेज रफ्तार में मिनरल वॉटर लदे पिकअप वाहन को रोकने का इसारा करने पर चालक सह शराब तस्कर भागने का प्रयास करने लगा। जिससे पुलिस को शक होने पर वाहन की तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में मिनरल वॉटर पेटी के निचे छुपा कर ले जा रहे 165 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया, जिसमें नाईट गर्ल व्हिस्की 750ml की 120 बोतल, गाडफादर 500 ml की 24 बोतल,रायल स्टैग 375ml की 48 बोतल, एमसी डॉल्स 375ml की 48,रायल चैलेंजर 375ml की 24 बोतल, इंपिरियल ब्लू 375ml की 24 बोतल,मैजिक मोमेंट्स 750ml की 12 बोतल कुल 300 बोतल में 165 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई है। जो शराब की खेप ले जाने वाले शराब तस्कर की पहचान मुंगेर जिला के बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुमार पुर गांव निवासी कारेलाल यादव पिता बटेश्वर यादव एवं मनीष कुमार पिता दिलीप यादव थाना असरगंज जिला मुंगेर के रूप में की गई है। वहीं तस्करी में प्रयुक्त दो मोबाइल को भी जप्त किया गया है।
इस संबंध में चांदन थाना अध्यक्ष नसीम खान ने बताया कि गिरफ्तार दोनों शराब तस्कर के विरुद्ध बिहार मद्द निषेध उत्पाद अधिनियम धारा के तहत मामला दर्ज कर रविवार को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया जाएगा। साथ ही जप्त मोबाइल नंबर से शराब तस्कर में सामिल गिरोह पता लगाया जा रहा है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!