मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया है कि जनपद के कृषको को उचित दर पर और समय से यूरिया उर्वरक उपलब्ध कराने हेतु जनपद में रबी सीजन में माह फरवरी 2023 तक यूरिया उर्वरक का निर्धारित लक्ष्य 47800 एम0टी के सापेक्ष 53222 एम०टी० की उपलब्धता है जिसमें से 48569 एम0टी0 यूरिया का वितरण कृषकों के मध्य कर दिया गया है। जनपद में ‘इस सप्ताह यूरिया की 04 रैक कमशः इफकों, आइ०पी०एल० कृभकों एवं एन०एफ०एल०. पूरिया उर्वरक की रैक प्राप्त हो चुकी है जिनसे जनपद को लगभग 5048 मै0टन यूरिया की आपूर्ति हो गयी है। इफकों एवं कृभको की रैक से प्राप्त यूरिया का प्रेषण सहकारी क्षेत्र के उर्वरक बिक्री केन्द्रो पर किया जा रहा है आज चम्बल की एक यूरिया उर्वरक की रैंक जनपद को प्राप्त हो जाएगी जिससे लगभग 1000 मै0टन0 यूरिया और प्राप्त हो जाएगा। जनपद के समस्त विकास खण्डो के सभी उर्वरक विक्रय केन्द्रो से उर्वरकों का वितरण समान रूप से कराया जा रहा है, जनपद में यूरिया की कोई कमी नहीं है। यूरिया की 45 किग्रा0 की बोरी का मूल्य 266.50 है।
कृषकों उचित दर पर गुणवत्ता युक्त उर्वरक प्राप्त हो तथा कालाबाजारी, ओवर रेटिंग, व टैगिंग इत्यादि न हो इसके लिए निजी व सहकारी क्षेत्र के प्रत्येक उर्वरक बिक्री केन्द्रो पर कमर्चारियों की तैनाती कर सघन निगरानी रखी जा रही है एवं लगातार छापे की कार्यवाही भी की जा रही है। जनपद के किसान भाइयों से अपील है कि ये अपने निकटतम उर्वरक विक्रय केन्द्रो पर आधार कार्ड ले कर जाये और पी०ओ०एस० मशीन से ही उर्वरको का क्रय करे साथ ही पी०ओ०एस० मशीन से प्राप्त कैश रसीद के अनुसार ही उर्वरकों के मूल्य का भुगतान करे। यदि किसी उर्वरक विक्रेता द्वारा पी०ओ०एस० मशीन से बिक्री नही की जा रही है अथवा अधिक दर पर विक्रय किया जा रहा है या उर्वरक प्राप्त करने में किसी प्रकार की कोई समस्या है तो इसकी सूचना तत्काल कण्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 9161593049 एवं 7007087768 पर प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे के मध्य अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।
दिलीप भारती व्यूरोचीफ देवरिया