1500 किलो महुआ लाहन सहित 65 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त

छ. ग. रायगढ़ से रिपोर्टर महेंद्र अग्रवाल R9 भारत

1500 किलो महुआ लाहन सहित 65 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त

रायगढ़, 21 फरवरी 2023/ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन एवं सहायक आयुक्त आबकारी श्री रामकृष्ण मिश्रा के मार्गदर्शन में रायगढ़ जिले में अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर जारी है। आबकारी विभाग द्वारा अलग-अलग प्रकरणों के तहत कुल 1500 किलो महुआ लाहन एवं 65 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त करते हुए संबंधित व्यक्तियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।
आबकारी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिनों ग्रामीणों ने कलेक्टर रायगढ़ को ग्राम सोनबरसा में अवैध महुआ शराब के निर्माण और विक्रय के विरुद्ध कार्रवाई हेतु आवेदन दिया था। इसी कड़ी में शराब की अवैध बिक्री के विरूद्ध आबकारी वृत्त खरसिया के प्रभारी आशीष उप्पल द्वारा कार्रवाई की गई। जिस पर आज आबकारी वृत्त खरसिया, घरघोड़ा और उत्तर के आबकारी उपनिरीक्षकों के संयुक्त टीम के द्वारा सोनबरसा में छापामार कार्रवाई की गई। जिसमें खेतों में महुआ शराब के निर्माण के लिए छिपा कर रखे करीब 50 बोरियों प्रत्येक में 30 किलो महुआ लाहन कुल (1500 किलो) तथा जरीकेनों में भरा 50 लीटर महुआ शराब लावारिस हालत में बरामद किया गया। महुआ लाहन को मौके पर ही नष्ट किया गया एवं प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
इसी तरह आबकारी वृत्त रायगढ़ (दक्षिण) प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक श्री विकास पाल साण्डे ने कार्रवाई की है। जिसमें मुखबिर से सूचना मिलने पर गस्त के दौरान पुसौर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम छिछोर उमरिया निवासी खागेश्वर साव एवं चमार सिंह छिछोर उमरिया के संज्ञान अधिपत्य से क्रमश: 9 एवं 6 लीटर कुल (15 लीटर) अवैध महुआ मदिरा जप्त करते हुए आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा तहत प्रकरण दर्ज कर जेल दाखिल की कार्यवाही की गई।
उक्त कार्यवाही के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक श्री रमेश सिंह सिदार, श्री खलखो, आबकारी आरक्षक रमन नेमी, मनोज तिवारी, प्रवीण जांगड़े, कुलदीप ठाकुर, राजेश्वर ठाकुर, नेल्सन लबेट, तेजकाल साहू, राजकुमार कश्यप, राधे गोविंद पाण्डेय एवं अन्नू ठाकुर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!