Report by – राघवेंद्र सिंह R9 राजाखेड़ा
प्रेस नोट
आज राजकीय महाविद्यालय राजाखेड़ा में एनएसयूआई के द्वारा महाविद्यालय के छात्रों की मांगों को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में छात्र नेता सोनू बाँकुरे ने बताया कि महाविद्यालय की स्थापना हुए लगभग 7 वर्ष बीत चुके है लेकिन अभी तक महाविद्यालय में विज्ञान संकाय शुरू नही होने से छात्रों को निजी महाविद्यालय में मजबूरन प्रवेश लेना पड़ता है जिसकी उन्हें भारी भरकम फीस भी चुकानी पड़ती है जो गरीब परिवार फीस भरने में असमर्थ होते हैं उन छात्रों को निराश होकर घर पर ही बैठना पड़ता है। और महाविद्यालय मे अधिकतर छात्र छात्राएं ग्रामीण परिवेश से आते हैं उनके लिए एनसीसी की राजाखेड़ा में स्थापना होनी चाहिए जिससे राजाखेड़ा के छात्र आगे चलकर क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें।
साथ ही महाविद्यालय में एमए में अन्य संकाय को शुरू करने एवं स्वयंपाठी छात्रों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने की मांग की गई है।
सोनू बाँकुरे ने प्राचार्य को अवगत कराया कि इन मांगो को लेकर राजाखेड़ा महाविद्यालय के छात्र कई बार ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन अभी तक छात्रों को निराशा ही हाथ लगी है।
एनएसयूआई ब्लॉक ब्लॉक अध्यक्ष गजेंद्र ने बताया कि इन मांगों को जल्द पूरा करके छात्रों की परेशानी को दूर किया जाए जिससे छात्र अपने क्षेत्र में रहकर ही आगे की पढ़ाई को पूरा कर सकें।
ज्ञापन देते समय नाहिला, पुष्पेंद्र छत्रपाल सिंह, सूरज बाँकुरे, कविता, शुभम सविता, सुमिरन, सचिन लोहिया, मोनिका, मधु,अभिषेक शर्मा, गौरव कुमार, रश्मि अजीत प्रकाश नाहिला सहित अन्य छात्र छात्राएं मौजूद रहे